बीकानेर में आत्महत्या मामले में नया खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया; किसी ने विषाक्त पदार्थ नहीं खाया था

 0
बीकानेर में आत्महत्या मामले में नया खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया; किसी ने विषाक्त पदार्थ नहीं खाया था

 

बीकानेर में आत्महत्या मामले में नया खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया; किसी ने विषाक्त पदार्थ नहीं खाया था

बीकानेर के अंत्योदय नगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के फांसी खाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा कर दिया है। अब तक माना जा रहा था कि पांच सदस्यों में एक ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी थी, जबकि शेष चार ने फांसी लगाई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि सभी ने फांसी लगाकर ही जान दी थी।

बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने दैनिक भास्कर को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो गई है कि सभी ने फांसी लगाई थी। घर का मुखिया हनुमान, पत्नी विमला, बेटे ऋषि और मोनू व बेटी गुड़िया ने अलग-अलग तीन जगह फांसी लगाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी स्पष्ट हो गया कि किसी को पहले मारकर फांसी पर नहीं लटकाया गया था। बल्कि सभी ने फंदा ही लगाया था। एसपी ने कहा कि मीडिया में ही ये बात आई थी कि एक ने विषाक्त पदार्थ खाया है, जबकि ऐसे कोई लक्षण प्रथम दृष्ट्या नहीं मिले थे। किसी भी मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान नहीं है। जिससे ये प्रतीत हो कि हत्या की गई हे।

सम्पति के कागज खंगाले
उधर, पुलिस ने हनुमान सोनी के पिता और भाई आदि से पूछताछ करके ये पता लगाने का प्रयास किया है कि पचास लाख रुपए की किस जायदाद में उसे हिस्सा नहीं मिला था। जो कागज तैयार किए गए, उनमें कोई फर्जीवाड़ा किया गया या नहीं? अब तक पुलिस को ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिसमें पचास लाख रुपए के हिस्से वाली सम्पति हो।

पड़ौसियों से हुई पूछताछ
उधर, पुलिस ने अपने स्तर पर पड़ौसियों से पूछताछ की। सभी ने ये ही बताया कि दो बच्चे जरूर बाहर खेलते थे,इसके अलावा पति पत्नी कभी पड़ौसियों से घुले मिले ही नहीं थे। मोनू घर के सामने बने मंदिर में खेलने के लिए हर रोज पहुंचता था और बेटी गुड़िया आसपास की लड़कियों के साथ बेडमिंटन खेलती थी। खुद एसपी पूछताछ के लिए वापस इस मकान पर गई थी।

किराया भी बाकी नहीं था
मकान किराया भी बकाया नहीं था। पुलिस ने मकान मालिक अनिल रंगा से इस बारे में पूछताछ की। जिसमें रंगा ने बताया कि सिर्फ एक महीने का ही किराया बकाया था। हर महीने वो समय पर छह हजार रुपए किराया दे देता था। दस साल में कभी किराए को लेकर कोई विवाद ही नहीं हुआ।

New revelation in suicide case: This came to light in the post mortem report; no one had consumed toxic substances

Police has made a new revelation in the case of hanging of five members of the same family in Antyodaya Nagar, Bikaner. Till now it was believed that one of the five members had committed suicide by consuming poisonous substance, while the remaining four had committed suicide. Now it has become clear in the post mortem report that everyone had committed suicide by hanging.

Bikaner SP Tejaswani Gautam told Dainik Bhaskar that the situation has become clear in the post mortem report that everyone had hanged themselves. The head of the house Hanuman, wife Vimla, sons Rishi and Monu and daughter Gudiya had hanged themselves at three different places. It also became clear from the post mortem report that no one was first killed and hanged. Rather everyone had hanged themselves. The SP said that it was reported in the media that one person had consumed toxic substance, whereas prima facie no such symptoms were found. There are no injury marks on the body of any of the deceased. So that it appears as if a murder has been committed.

examine property papers
On the other hand, the police has tried to find out by interrogating Hanuman Soni's father and brother etc. in which property worth Rs 50 lakh he did not get a share. Was there any forgery in the papers prepared or not? Till now the police has not found any such evidence in which there is property worth fifty lakh rupees.

Neighbors were interrogated
On the other hand, the police interrogated the neighbors at their level. Everyone told that the two children definitely played outside, apart from this the husband and wife never mixed with the neighbours. Monu used to come every day to play in the temple in front of the house and daughter Gudiya used to play badminton with the nearby girls. The SP herself went back to this house for questioning.

there was no rent left
House rent was also not outstanding. Police questioned landlord Anil Ranga about this. In which Ranga told that only one month's rent was outstanding. Every month he used to pay rent of six thousand rupees on time. There has never been any dispute regarding rent in ten years.