बीकानेर में एसी में विस्फोट होने के कारण एक मिस्त्री की मौत

 0
बीकानेर में एसी में विस्फोट होने के कारण एक मिस्त्री की मौत

बीकानेर। मामला सदर थाना इलाके का है। जहां पर रविवार को एक चिकित्सक के घर पर एसी ठीक करने गया मिस्त्री हादसे का शिकार हो गया। बुरी तरह से जख्मी हालत में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां देर रात को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी मिस्त्री जेश सादुलगंज कॉलोनी स्थित एक चिकित्सक के घर पर एसी ठीक करने गया था।


एसी का परीक्षण करने के दौरान उसे पता चला कि एसी की गैस खत्म हो गई है। उसने उपकरण लगाया और एसी में गैस भरने लगा। अभी उसे ऐसा करते थोड़ी ही देर हुई थी कि अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। हादसेे में मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देररात को उसकी मौत हो गई।

Bikaner. The matter is of Sadar police station area. Where on Sunday, a mechanic who went to fix the AC at a doctor's house became the victim of an accident. In a badly injured condition, he was admitted to the Trauma Center of PBM Hospital, where he died late in the night. According to the information, Jesh, a resident of Suratgarh, had gone to a doctor's house in Sadulganj Colony to repair the AC.


While testing the AC he came to know that the AC had run out of gas. He installed the appliance and started filling gas in the AC. He had just finished doing this for a short time when suddenly there was an explosion with a loud noise. The mechanic was seriously injured in the accident. He was immediately admitted to the Trauma Center of PBM Hospital, where he died late in the night during treatment.