बीकानेर में दाऊजी रोड़ स्थित राम जी मोदी डेयरी की लापरवाही से कर्मचारी की मौत

 0
बीकानेर में दाऊजी रोड़ स्थित राम जी मोदी डेयरी की लापरवाही से कर्मचारी की मौत

बीकानेर । दाऊजी रोड में दुध विक्रेता की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की मौत को लेकर मचा हंगामा।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 10 बजे के आस पास राम जी दूध डेयरी में काम करने वाला कर्मचारी गणेश कुमार रंगा बीमार हो गया। दुकान संचालको ने उनके घर वालो को फ़ोन कर अवगत कराया घर वाले आये और उसको अस्पताल लेकर गये तब तक उसकी मौत हो गई

परिजनों ने आरोप लगाया की कर्मचारी बीमार था और मालिक-संचालक उसे हॉस्पिटल नहीं ले गए। उसके घर फोन कर दिया। घरवाले आए, हॉस्पिटल ले गए और उसकी मौत हो गई।

यह सामने आया कि दुकानदार ने कहा, टैक्सी नहीं मिली इसलिए नहीं ले जा सके। इसी बात पर परिजन ज्यादा भड़क गए।

रात लगभग 11 बजे कहा-सुनी से शुरू हुआ यह विवाद तनाव के रूप में बढ़ने लगा। शहर में ज्यों-ज्यों समाचार पहुंचा दाऊजी मंदिर के आस-पास भीड़ बढ़ने लगी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के प्रयास हुए लेकिन बिफरे हुए परिजन किसी भी बात पर मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। देर रात तक समझाइश के प्रयास चल रहे हैं।

Bikaner . There was an uproar over the death of an employee working at a milk seller's shop in Dauji Road.

According to the information received, around 10 pm on Sunday night, Ganesh Kumar Ranga, an employee working at Ram Ji Doodh Dairy, fell ill. The shop operators called his family and informed them. By the time the family came and took him to the hospital, he died.

The family members alleged that the employee was ill and the owner-operator did not take him to the hospital. Called his house. The family members came, took him to the hospital and he died.

It came to light that the shopkeeper said that he could not take the taxi as it was not available. The family members got very angry on this matter.

The dispute, which started with an altercation at around 11 pm, started growing into tension. As the news reached the city, the crowd started increasing around the Dauji temple. Seeing the situation worsening, the police reached the spot. Efforts were made to counsel but the distraught family members were not ready to agree to anything. Efforts to explain things are going on till late night.