अब राजस्थान में भी अपराधियों पर चला बुलडोजर, गोगामेड़ी शूटर के निर्माण को ढहाया

 0
अब राजस्थान में भी अपराधियों पर चला बुलडोजर, गोगामेड़ी शूटर के निर्माण को ढहाया

 

अब राजस्थान में भी अपराधियों पर चला बुलडोजर, गोगामेड़ी शूटर के निर्माण को ढहाया

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में अब राजस्थान में भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है। पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा गोगामेड़ी शूटर रोहित राठौर के खातीपुरा के सुंदर नगर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोगामेड़ी 2017 से ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के निशाने पर थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में राजस्थान के कुख्यात डॉन आनंदपाल की मौत के विरोध में एक बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ था। इस धरने में गोगामेड़ी ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह धरने को बीच में छोड़ कर ही चले गए थे। उनकी यह बात रोहित गोदारा पसंद नहीं आई और इसी के चलते रोहित गोगामेड़ी को मरवाना चाहता था।

पुलिस के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का आरोपी शूटर नितिन फौजी पहले ही जयपुर में मौजूद था। उसके पास एक कुरियर बॉय ने हथियार पहुंचाए थे। इसके बाद कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत, नितिन फौजी और एक अन्य शूटर रोहित राठौर को गोगामेड़ी के घर ले गया।

रोहित राठौर की सुखदेव सिंह से थी दुश्मनी
गौरतलब है कि शूटर रोहित राठौर की भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से निजी दुश्मनी थी। क्योंकि रोहित राठौर की गर्ल फ्रेंड ने उस पर रेप का केस दर्ज करवाया था और जब वह जेल गया तो उसकी गर्ल फ्रेंड की पैरवी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने की थी। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनपर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दिया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना हटाया गया।

बहरहाल आज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले के आरोपी रोहित राठौर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। 

Now in Rajasthan too, bulldozers attacked criminals, demolished the building of Gogamedi shooter.

Now bulldozer action has been taken in Rajasthan also in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case. On the information of police, Jaipur Greater Municipal Corporation demolished the illegal construction of Gogamedi shooter Rohit Rathore in Sunder Nagar, Khatipura. Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi was murdered recently. Lawrence Bishnoi gang had taken responsibility for Gogamedi's murder. Gogamedi was the target of gangster Rohit Godara since 2017.

According to the report of India Today, in 2017, there was a big protest against the death of notorious don Anandpal of Rajasthan. Gogamedi also took part in this dharna, but he left the dharna midway. Rohit Godara did not like this thing of his and due to this Rohit wanted to get Gogamedi killed.

According to the police, Nitin Fauji, the shooter accused of murder of Sukhdev Singh Gogamedi, was already present in Jaipur. A courier boy had delivered weapons to him. After this, the cloth merchant took Naveen Shekhawat, Nitin Fauji and another shooter Rohit Rathore to Gogamedi's house.

Rohit Rathore had enmity with Sukhdev Singh
It is noteworthy that shooter Rohit Rathore also had personal enmity with Sukhdev Singh Gogamedi. Because Rohit Rathore's girlfriend had filed a rape case against him and when he went to jail, his girlfriend was represented by Sukhdev Singh Gogamedi. After the Gogamedi massacre, his wife had staged a protest demanding the immediate arrest of the killers and action against them. The protest was lifted after assurance from the administration.

However, today bulldozer action has been taken on the illegal construction of Rohit Rathore, accused in the murder case of Sukhdev Singh Gogamedi.