रुपयों के लेनदेन को लेकर शराब ठेकेदार पर हमला,स्कोर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल,अस्पताल चल रहा है इलाज

 0
रुपयों के लेनदेन को लेकर शराब ठेकेदार पर हमला,स्कोर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल,अस्पताल चल रहा है इलाज

रुपयों के लेनदेन को लेकर शराब ठेकेदार पर हमला,स्कोर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल,अस्पताल चल रहा है इलाज

चूरू। रुपयों के लेनदेन को लेकर बुधवार रात बालरासर आथुना में एक शराब ठेकेदार को स्कोर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की गई। घायल शराब ठेकेदार को निजी गाड़ी से गर्वमेंट डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।

अस्पताल में घायल शराब ठेकेदा बालरासर आथूना निवासी मुकेश (35) ने बताया कि बुधवार रात वह पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में रूपयों के लेनदेन व पुरानी रंजिश को लेकर शिवकुमार जांगिड़ ने अपनी स्कॉर्पियो को तेज गति से चलाते हुए उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके कमर, पेर व सिर में गंभीर चोटे आई। रुपए के लेनदेन की बात को लेकर शिवकुमार उससे रंजिश रखता है। उसने बदला लेने के लिए उस पर हमला किया।

घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। अस्पताल चौकी से कांस्टेबल अंकित शर्मा ने घटना की जानकारी ली। गुरूवार दोपहर तक संबंधित पुलिस थाने में इसका कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Liquor contractor attacked over money transaction, injured after being hit by Scorpio, undergoing treatment in hospital

Churu. An attempt was made to kill a liquor contractor by hitting him with a Scorpio vehicle in Balrasar Athuna on Wednesday night over a money transaction. The injured liquor contractor was admitted to the emergency ward of Government DB Hospital in a private vehicle.

Mukesh (35), a resident of liquor vendor Balrasar Athuna, who was injured in the hospital, told that he was going towards his home on foot on Wednesday night. Then on the way, due to money transaction and old rivalry, Shivkumar Jangid drove his Scorpio at high speed and hit him from behind. Due to which he suffered serious injuries on his waist, legs and head. Shivkumar holds a grudge against him regarding money transactions. He attacked her to take revenge.

On receiving information about the incident, a crowd of village people gathered at the hospital. Constable Ankit Sharma took information about the incident from the hospital post. Till Thursday afternoon, no case has been registered in the concerned police station.