दुर्गा पूजा महोत्सव रामलीला पोस्टर विमोचन

 0
दुर्गा पूजा महोत्सव रामलीला पोस्टर विमोचन

दुर्गा पूजा महोत्सव रामलीला पोस्टर विमोचन

छोटी काशी बीकानेर के ह्रदय स्थल स्थानीय मोहता चौक प्रांगण में आश्विन मास के शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रति वर्ष आयोजित दस महाविद्या की अधिस्ठात्री देवी माँ नवदुर्गा का पूजा महोत्सव इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रमो के अन्तर्गत इस वर्ष एक दिवसीय सजीव झांकी की जगह 10 दिवसीय सजीव रामलीला का आयोजन किया जायेगा। राम लीला से जुड़े सह निर्देशक ललित जोशी उर्फ लालू ने बताया कि इस वर्ष नव दुर्गा पूजा महोत्सव के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित राम लीला का मंचन किया जायेगा। 

समुद्र से लेकर हिमाचल तक प्रख्यात रामलीला को इस वर्ष राजस्थान की छोटी काशी बीकानेर के ह्रदय स्थल मोहता चौक के किशोर, युवा, प्रौढ़ सभी पात्र निभायेंगे। पात्रों का चयन करते समय श्रीराम जी की मर्यादित और ओजस्वी वाक चातुर्यता, हनुमान जी की विराट शारीरिक बनावट, रावण की कायिक विराटता, सीता की प्रकृतिगत कोमलता और वाणीगत मृदुता, कुम्भकर्ण और शूर्पणखा की शारीरिक लंबाई चौड़ाई के साथ साथ राम लीला के सभी पात्रों के चयन का विशेष ध्यान रखा गया है। लीलाभिनेता चौपाइयों, दोहों को कंठस्थ किए होंगें और यथावसर कथोपकथनों का उपयोग भी करेंगें।

रामलीला मंचन में वेदोक्त नवाचार करते हुवे स्थानीय भाषा, भाव भंगिमा, सजीव चरित्र चित्रण,  काव्य, गीत, नृत्य ,कथन, गायन और संवादों को प्रमुखता से  शामिल किया गया हैं।

आयोजन कमेटी से जुड़े गिरधर जोशी ने बताया कि आज दिनांक 3 अक्टूबर को रामलीला आयोजन के पोस्टर का विमोचन स्थानीय मोहता चौक के संस्कृति पाटा पर मौहल्ले के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में किया गया। पोस्टर विमोचन और प्रचार प्रसार 10 दिनो तक निरन्तर जारी रहेगा जोशी ने बताया कि रामलीला का मंचन नवरात्रि के प्रथम दिवस यानि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सांय 7.15 से रात्रि 10.15 बजे तक स्थानीय मोहता मकराना पिरोल मोहता चौक में किया जायेगा। कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए पिछले एक माह से निरन्तर रामलीला मंचन का अभ्यास किया जा रहा है साथ ही साथ घर-घर, गली-गली, कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है जो निरन्तर 10 दिनों तक ओर जारी रहेगा।

Durga Puja Festival Ramlila Poster Released

The worship festival of Goddess Maa Navdurga, the presiding deity of the ten Mahavidyas, organized every year on the Sharadiya Navratri festival of Ashwin month in the local Mohta Chowk courtyard, the heart of Chhoti Kashi Bikaner, will be celebrated with great pomp this year too. Under the programs, this year instead of one-day live tableau, a 10-day live Ramlila will be organised. Lalit Joshi alias Lalu, co-director associated with Ram Leela, said that this year, along with the Nav Durga Puja festival, Ram Leela based on the character of Maryada Purushottam Lord Shri Ram will be staged.

This year, the famous Ramlila from sea to Himachal will be played by teenagers, youth and adults of Mohta Chowk, the heart of Rajasthan's small Kashi, Bikaner. While selecting the characters, the dignified and vigorous speech tactility of Shri Ram ji, the huge physical structure of Hanuman ji, the physical hugeness of Ravana, the natural softness and vocal softness of Sita, the physical height and breadth of Kumbhakarna and Shurpanakha along with all the characters of Ram Leela were kept in mind. Special care has been taken in the selection. Leela actors would have memorized the couplets and couplets and would also use sayings as per the occasion.

In Ramlila staging, local language, body language, live character portrayal, poetry, songs, dance, narration, singing and dialogues have been prominently included while innovating the Vedas.

Girdhar Joshi, associated with the organizing committee, said that today, on 3rd October, the poster of Ramlila event was released at the Sanskriti Pata of local Mohta Chowk in the presence of the enlightened people of the locality. Poster release and publicity will continue for 10 days. Joshi said that Ramlila will be staged on the first day of Navratri i.e. from October 15 to October 25 from 7.15 pm to 10.15 pm at the local Mohta Makrana Pirol Mohta Chowk. For the success of the program, all the members of the committee have been continuously practicing staging Ramlila for the last one month and also spreading publicity for the success of the program from door to door, street to door, which is continuously being done 10 Will continue for days.