कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में फिर पूर्व सीट से महावीर रांका का नाम आया सामने

 0
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में फिर पूर्व सीट से महावीर रांका का नाम आया सामने

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में फिर पूर्व सीट से महावीर रांका का नाम आया सामने

बीकानेर। 30 अक्टूबर। अभी अभी राजनैतिक उच्च सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के शेष रहे 105 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रही केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी को लेकर फिर चर्चा हुई है, जिसमें टिकट से वंचित भाजपा नेता महावीर रांका को पार्टी जोईन करवाकर पार्टी प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया बताते है, साथ में रांका को प्रत्याशी बनाने के बाद की स्थितियों पर भी चर्चा करके पार्टी कार्यकर्ताओं के विद्रोह से निपटने के उपायों पर भी गहन चर्चा हुई बताते हैं।


कुल मिलाकर जैसी कि जानकारी मिली है कि करीब करीब रांका के नाम पर सहमति बन गई है, इसके बावजूद पार्टी हाईकमान माना नहीं तो फिर यशपाल गहलोत या कौशल दुग्गड में से किसी एक के नाम की घोषणा कर दी जायेगी, इन दोनों में से किसके नाम की घोषणा होगी, यह निर्णय प्रदेश नेताओं पर छोड़ दिया गया है।

 

In the meeting of the Central Election Committee of Congress, the name of Mahavir Ranka again came up from the former seat.

Bikaner. 30 October. Recently, it has been revealed from top political sources that in the meeting of the Central Election Committee going on at the Congress Headquarters in Delhi to select the candidates for the remaining 105 seats of the Congress in the Rajasthan Legislative Assembly elections, the Congress candidate for the Bikaner East Assembly seat is being discussed again. A discussion has taken place, in which a proposal has been made to make ticket-deprived BJP leader Mahavir Ranka the party candidate by joining the party, along with discussing the situation after making Ranka the candidate, and measures to deal with the rebellion of party workers. It is said that an in-depth discussion took place.


Overall, as per the information received, almost a consensus has been reached on the name of Ranka, despite this, if the party high command does not agree, then the name of either Yashpal Gehlot or Kaushal Duggad will be announced, whose name will be announced? Will be announced, this decision has been left to the state leaders.