वन विभाग के रेंजर की गाड़ी में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,केस दर्ज

 0
वन विभाग के रेंजर की गाड़ी में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,केस दर्ज

वन विभाग के रेंजर की गाड़ी में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,केस दर्ज

राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के वन विभाग के रेंजर की जीप में शुक्रवार रात एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. बाद में मृतक की पहचान योगेंद्र मीणा के रूप में हुई जो कि गोरियाखेड़ा गांव का निवासी था. वही इधर मृतक के परिजनों ने वन विभाग रेंजर कैलाश चंद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है. इस मामले की जानकारी देते हुए अकलेरा थाना प्रभारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया मृतक के पिता रतनलाल ने शुक्रवार देर रात

लिखित शिकायत दी है. उसके अनुसार 1 सितंबर को दिन में करीब 12:00 उसके पुत्र योगेंद्र को वन विभाग रेंजर कैलाश चंद अपने साथ लेकर गया था. जब देर रात तक उनका योगेंद्र घर नहीं लौटा तो वे उसकी तलाश में वन विभाग नर्सरी के गेट पर पहुंचे. जहां उसके बेटे योगेंद्र का शव गाड़ी में पड़ा हुआ था.

बाद मे वे योगेंद्र को लेकर निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने के लिए पहुंचे. जहां डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक के पिता ने रेंजर कैलाश चंद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की ओर से शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फ़िलहाल पूरे मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वही मृतक योगेंद्र मीणा के पिता रतनलाल का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे वन विभाग का रेंजर कैलाश चंद ने फोन कर उसके पुत्र योगेंद्र को घर से बाहर बुलाया था. उसके बाद वो उसे अपनी जीप में बिठाकर ले गया. उस दौरान जीप में 3 अन्य व्यक्ति भी सवार थे. देर रात 10 बजे तक भी जब योगेंद्र घर नहीं लौटा, तो वह उसकी तलाश करते हुए वन विभाग कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां योगेंद्र संदिग्ध हालत में जीप में पड़ा हुआ था. उसकी हालत को देखने के बाद में वे योगेंद्र को अकलेरा के निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Dead body of youth found in a ranger car of forest department, family members feared murder, case registered

The sensation spread after the body of a young man was found lying in a suspicious condition on Friday night in a jeep of the forest department of Aklera town in Jhalawar district of Rajasthan. The deceased was later identified as Yogendra Meena, who was a resident of Goriakheda village. The family of the deceased has registered a case of murder against three other people including Forest Department Ranger Kailash Chand.

Giving information about this case, Aklera police station in -charge Laxmichand Verma said that Ratanlal, father of the deceased, has given a written complaint late on Friday night. According to him, on September 1, around 12:00 A during the day, his son Yogendra was taken with Forest Department Ranger Kailash Chand. When his Yogendra did not return home till late night, he reached the forest department nursery gate in search of him. Where his son Yogendra's body was lying in the car.

Later, he reached the private hospital to get Yogendra treated. Where the doctor has declared him dead after testing. The father of the deceased has filed a murder case against three other people including Ranger Kailash Chand. Post mortem of the body is being done by the police from the police. Currently, one accused has been detained in the whole case and other accused are being searched.

Ratanlal, father of the deceased Yogendra Meena, says that Kailash Chand, Ranger of the forest department, called his son Yogendra out of the house at 12 noon on Friday. After that he took him in his jeep. During that time, 3 other people were also riding in the jeep. When Yogendra did not return home till 10 o'clock in the night, he reached outside the forest department office looking for him. Where Yogendra was lying in a jeep in suspicious condition. After seeing his condition, he took Yogendra to a private hospital in Aklera. Where the doctors declared him dead.