राजस्थान में यहां सजेगा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार,इस बात को लेकर गहराया विवाद

 0
राजस्थान में यहां सजेगा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार,इस बात को लेकर गहराया विवाद

राजस्थान में यहां सजेगा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार,इस बात को लेकर गहराया विवाद

सीकर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम विधिवत तय हो गया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को शास्त्री के प्राइवेट जैट को तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरने व कहारों की ढाणी में उनके दरबार को अनुमति जारी कर दी है। इसके साथ ही उनके कार्यक्रम को लेकर बना संशय खत्म हो गया है।

हालांकि उनके रोड शो को लेकर विवाद भी गहरा गया है। क्योंकि सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के नाम पर प्रशासन उनका शहर में रोड शो करवाने के पक्ष में नहीं है। जबकि कार्यक्रम आयोजक डाक बंगला से लेकर जयपुर रोड तक उनका रोड शो करवाने पर अड़ गए हैं।

इधर एसडीएम का सम्मन, उधर रोड शो की जिद
धीरेंद्र शास्त्री के शहर में रोड शो को लेकर आयोजक काफी दिनों से तैयारी कर रहे हैं। रूट तय करने के साथ उन्होंने इसका प्रचार- प्रसार भी शुरू कर दिया था। इसी बीच एसडीएम ने कोतवाली के जरिए आयोजक स्वदेश शर्मा के नाम सम्मन जारी कर दिया।

इसमें शहर में शास्त्री के रोड शो से सांप्रदायिकता की भावना उत्तेजित होने व कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित होने का जिक्र करते हुए शर्मा को शुक्रवार को न्यायालय में पेश होने को कहा है। इधर, मामले में स्वदेश शर्मा का कहना है कि वे शहर में हर हालत में बागेश्वर पीठाधीश का रोड शो निकालेंगे। जो सुबह करीब साढ़े दस बजे डाक बंगला से रवाना होकर कल्याण सर्किल व बजरंग कांटा होते हुए जयपुर रोड की तरफ निकाला जाएगा।

एक लाख से ज्यादा का लगेगा दरबार
महंत धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के लिए कहारों की ढाणी में टेंट लगाया गया है। जिसमें करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भी खुला मैदान है। जहां इतने ही लोग और बैठ सकते हैं। दरबार में महिला व पुरुषों के बैठने की जगह अलग- अलग होगी।

मुख्य आयोजन की अनुमति जारी
बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरने व कार्यक्रम की अनुमति जारी कर दी गई है। शहर में रोड शो पर अभी मंथन चल रहा है।

शहर से ही निकालेंगे रोड शो
प्रशासन अनुमति दे या ना दे लेकिन शहर में रोड शो करवाएंगे। जिसमें बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री को खुली गाड़ी में बिठाकर शहरवासियों को उनके दर्शन करवाए जाएंगे। रोड शो डाक बंगले से जयपुर रोड पर औद्योगिक नगर तिराहे तक निकाला जाएगा।

Court of Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham will be decorated here in Rajasthan

Sikar. The program of Peethadhish Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham has been duly fixed. The district administration on Thursday issued permission to Shastri's private jet to land at Tarpura airstrip and visit his court at Kaharon Ki Dhani. With this, the doubt about his program has ended.

However, the controversy regarding his road show has also deepened. Because in the name of communal harmony, law and order and traffic system, the administration is not in favor of conducting a roadshow in the city. While the program organizers are adamant on getting their road show from Dak Bungalow to Jaipur Road.

Here SDM's summons, on the other side insistence on road show
The organizers have been preparing for a long time for the road show in Dhirendra Shastri's city. Along with deciding the route, he also started promoting it. Meanwhile, SDM issued summons to the organizer Swadesh Sharma through Kotwali.

In this, Sharma has been asked to appear in the court on Friday, citing that Shastri's road show in the city has aroused communal sentiments and affected law and order. Here, in this matter, Swadesh Sharma says that he will take out a road show of Bageshwar Peethadhish in the city under any circumstances. Which will leave from Dak Bungalow at around 10.30 in the morning and will be taken out towards Jaipur Road via Kalyan Circle and Bajrang Kanta.

A court of more than one lakh will be held
For the court of Mahant Dhirendra Shastri, a tent has been set up in Kahar Ki Dhani. In which seating arrangements have been made for about one lakh people. Apart from this there is also an open field. Where only so many people can sit. There will be separate seating areas for men and women in the court.

Permission issued for main event
Permission has been issued to Bageshwar Dham Peethadhish Dhirendra Shastri to land at Tarpura airstrip and program. Discussion is currently going on on road show in the city.

Road show will be taken out from the city itself
Whether the administration gives permission or not, but we will get road shows done in the city. In which Bageshwar Dham Peethadhish Dhirendra Shastri will be made to sit in an open car and the residents of the city will be shown him. The roadshow will be taken out from Dak Bungalow on Jaipur Road till Industrial Town Tirahe.