बीकानेर: ट्रेक्टर से कुचले जाने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज

 0
बीकानेर: ट्रेक्टर से कुचले जाने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज
विज्ञापन3
.

बीकानेर: ट्रेक्टर से कुचले जाने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज

बीकानेर। ट्रेक्टर से कुचले जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खारा गांव की है, जहां ट्रेक्टर के चालक से बात करते हुए अचानक ट्रेक्टर चलने से ये हादसा हुआ। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के माणकसर में रहने वाले मुकेश भाट ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खारा गांव में काम करते थे। पप्पूराम भाट शनिवार को गांव आया तो उसे देखकर पिता लादूराम भाट उससे मिलने चले गए। पप्पूराम भाट ने ट्रेक्टर रोका और दोनों आपस में बात करने लगे।

 इसी दौरान पप्पूराम भाटी की लापरवाही से ट्रेक्टर चल पड़ा और लादूराम भारी भरकम चक्कों की चपेट में आ गए। ट्रेक्टर के पीछे ट्रॉली भी लगी हुई थी। ऐसे में पहिये उनके ऊपर से निकल गए। घायल अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।

विज्ञापन9 .
विज्ञापन .

 सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान लादूराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पप्पूराम भाट के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Bikaner: Painful death of a person after being crushed by a tractor, case registered on charges of negligence.

Bikaner. One person died tragically after being crushed by a tractor. The incident took place in Khara village, where the accident happened when the tractor suddenly started moving while talking to the tractor driver. The injured was taken to PBM Hospital, where he died during treatment.

विज्ञापन0 .
विज्ञापन .

According to the information, Mukesh Bhat, living in Manaksar, Suratgarh, told the police that his father used to work in Khara village. When Pappuram Bhat came to the village on Saturday, his father Laduram Bhat went to meet him. Pappuram Bhat stopped the tractor and both of them started talking to each other.

Meanwhile, due to the carelessness of Pappuram Bhati, the tractor started moving and Laduram got hit by the heavy wheels. A trolley was also attached behind the tractor. In such a situation the wheels went over them. He was taken to PBM Hospital in injured condition.

Laduram died during treatment at the hospital due to severe injuries on his head and other body parts. Police have handed over the body to the relatives after post-mortem. Now a case has been registered against Pappuram Bhat for driving the tractor negligently. The police is investigating this entire matter.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .