अतिक्रमण के खिलाफ फील्‍ड में उतरे कलक्‍टर, कहा- पहले समझाइश होगी, नहीं तो सख्‍ती…

 0
अतिक्रमण के खिलाफ फील्‍ड में उतरे कलक्‍टर, कहा- पहले समझाइश होगी, नहीं तो सख्‍ती…

अतिक्रमण के खिलाफ फील्ड में उतरे कलेक्टर, कहा- पहले समझाइश होगी, नहीं तो सख्ती…

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को जयपुर रोड पर नगर विकास न्यास द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित से समझाइए जाए और लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित करें। यदि चेतावनी के बावजूद लोग अतिक्रमण करते पाए जाएं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यास द्वारा सोमवार को जयपुर रोड पर विभिन्न अतिक्रमणों को हटाया गया।

यूआईटी सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि निर्धारित सीमा से बाहर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे, उन्हें हटा कर पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि यूआईटी अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से खोखे, सीढियां, टीन शेड, और चबूतरे जैसे विभिन्न अतिक्रमणों को हटाया है। न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


   
   
   

Collector came into the field against encroachment, said - first there will be advice, otherwise strictness...

District Collector Bhagwati Prasad Kalal on Monday inspected the action taken by the Urban Development Trust to remove encroachments on Jaipur Road. The District Collector said that the concerned should be explained to and people should be motivated to remove the encroachment themselves. If people are found encroaching despite warnings, strict action will be taken. Various encroachments were removed on Jaipur Road by the Trust on Monday.

UIT Secretary Mukesh Barhath said that the people who had encroached beyond the prescribed limits have been removed and banned. He said that UIT officials have removed various encroachments like kiosks, stairs, tin sheds, and platforms with the help of JCB. The action to remove encroachment by the Trust will continue.