‘आडवाणी को राम मंदिर कार्यक्रम में क्यों नहीं लेकर गए…’ रंधावा बोले- भारत रत्न तो मरे हुए को देते हैं

 0
‘आडवाणी को राम मंदिर कार्यक्रम में क्यों नहीं लेकर गए…’ रंधावा बोले- भारत रत्न तो मरे हुए को देते हैं

‘आडवाणी को राम मंदिर कार्यक्रम में क्यों नहीं लेकर गए…’ रंधावा बोले- भारत रत्न तो मरे हुए को देते हैं

राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं जहां रंधावा के बीते रविवार को नागौर में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर की गई टिप्पणी पर अब हंगामा हो गया है. रंधावा ने इस दौरान कहा कि भारत रत्न तो मरे हुए लोगों को दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक रंधावा रविवार को नागौर में जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां उन्होंने राम मंदिर में आडवाणी को नहीं बुलाने पर बीजेपी पर हमला बोला.

मालूम हो कि रंधावा अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं जहां विधानसभा चुनावों से पहले भी रंधावा ने पुलवामा हमले को लेकर एक टिप्पणी की थी जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा था. इससे पहले भी रंधावा खालिस्तान मसले पर कई बयान दे चुके हैं जिन पर हंगामा बरपा था.


आडवाणी को भारत रत्न पर क्या बोल गए रंधावा?
रंधावा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उन्हें राम मंदिर से इतना ही लगाव था तो राम मंदिर के लिए रथयात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्यों नहीं लेकर गए. रंधावा आगे बोले कि अब कह रहे हैं कि आडवाणी को भारत रत्न दे रहे हैं लेकिन वो तो मरे हुए लोगों को दिया जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले क्या राम की बात करते हैं राम तो हमारे दिल में हैं और उनकी सिर्फ जुबान पर हैं. रंधावा ने कहा कि ये लोग राम और रहीम को अलग करना चाहते हैं लेकिन हमारे तो दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर की नींव ही साईं मियां मीर ने रखी थी और हमारे गुरु ग्रंथ साहिब में राम का नाम भी है और अल्लाह का नाम दोनों एक साथ है.

‘RSS वाले हमें कैसे सिखाएंगे देशभक्ति’
रंधावा ने कहा कि इस देश को आज कांग्रेस की जरूरत है और देश के हालातों को देखते हुए कांग्रेस को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि अब क्या मोदी जी हमें सिखाएंगे कि देशभक्ति क्या होती है? ये कहते थे कि बीजेपी के नहीं होने से आतंकवाद आ जाएगा लेकिन आज पंजाब में हर जगह शांति है लेकिन ये लगातार देश को बांटने की बात करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले हमारे सामने देशभक्ति का प्रचार करते हैं लेकिन देश की आजादी पहले गुलामी के दिनों में कांग्रेस के लोग सड़कों पर पर्चियां लेकर घूमते थे और कांग्रेसी अंग्रेजों को सांस नहीं लेने देते थे.


   
   
   

'Why didn't you take Advani to the Ram Mandir program...' Randhawa said - Bharat Ratna is given to the dead.

In Rajasthan, Congress state in-charge Sukhjinder Singh Randhawa is once again in the headlines due to his statement, where there has been an uproar over Randhawa's comment on the award of Bharat Ratna to veteran BJP leader LK Advani in Nagaur last Sunday. During this, Randhawa said that Bharat Ratna is given to dead people. According to the information, Randhawa was speaking at a worker dialogue program at the District Congress office in Nagaur on Sunday, where he attacked BJP for not inviting Advani to the Ram temple.

It is known that Randhawa often remains in the headlines for his statements, where even before the assembly elections, Randhawa had made a comment regarding the Pulwama attack, on which BJP had fiercely cornered the Congress. Even before this, Randhawa had given several statements on the Khalistan issue which had created an uproar.


What did Randhawa say to Advani on Bharat Ratna?
Randhawa cornered the BJP and said that if he had so much love for the Ram temple, then why did he not take Lal Krishna Advani, who took out the Rath Yatra for the Ram temple, to the Pran Pratishtha program of the Ram temple. Randhawa further said that now they are saying that Advani is being given Bharat Ratna but it is given to dead people.

He further said that BJP people talk about Ram, Ram is in our hearts and is only on their tongues. Randhawa said that these people want to separate Ram and Rahim, but the foundation of our Darbar Sahib Golden Temple was laid by Sai Mian Mir and in our Guru Granth Sahib, the name of Ram and the name of Allah are both together.

‘How will RSS people teach us patriotism?’
Randhawa said that this country needs Congress today and considering the circumstances of the country, Congress will have to come forward. He said that now will Modi ji teach us what patriotism is? They used to say that terrorism will come due to absence of BJP but today there is peace everywhere in Punjab but they keep talking about dividing the country.

He said that RSS people preach patriotism in front of us but before the independence of the country, during the days of slavery, Congress people used to roam on the streets carrying pamphlets and the Congress people did not allow the British to breathe.