गैंगस्टर के घर बुलडोजर, 450 में सिलेंडर और क्या-क्या? राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का 1 महीना पूरा

 0
गैंगस्टर के घर बुलडोजर, 450 में सिलेंडर और क्या-क्या? राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का 1 महीना पूरा

गैंगस्टर के घर बुलडोजर, 450 में सिलेंडर और क्या-क्या? राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का 1 महीना पूरा

राजस्थान में भजनलाल सरकार को 1 महीने का समय पूरा हो गया है, जब सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले 30 दिनों में भजनलाल ने सूबे के मुखिया होने के नाते कई अहम फैसले किए और अफसरशाही का खाका बदलने का काम किया। भजनलाल सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही एक्शन मोड में दिखाई दिए और उन्होंने 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा पूरा करने के साथ ही गैंगस्टर के घर बुलडोजर चलाकर पेपर लीक माफियाओं की धरपकड़ के भी आदेश दिए।

मालूम हो कि भजनलाल शर्मा ने 15 जनवरी को सीएम पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उनको मुख्यमंत्री के रूप में काम करते हुए सोमवार को 30 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान भजनलाल सरकार ने बीते दिनों कुल 112 आईएएस अफसरों के तबादले किए, जहां ट्रांसफर किए गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले एक महीने में राजस्थान में भजनलाल सरकार ने क्या-क्या काम किए।

450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान: दरअसल, बीजेपी ने चुनावों से पहले 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसके बाद भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही नए साल पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादे को पूरा किया। सीएम ने खुद पीएम उज्ज्वला गैस योजना से जुड़े लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया।

पेपर लीक माफियाओं पर सख्ती: गहलोत सरकार के दौरान हुए पेपर लीक का मुद्दा चुनावों में खूब उछला और बीजेपी ने सरकार में आते ही पेपर लीक माफियाओं की धरपकड़ का वादा किया था। इसके बाद सीएम भजनलाल ने सत्ता संभालते ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई और एसआईटी ने बनते ही एक्शन शुरू किया। पिछले 12 दिनों में 15 आरोपियों को दबोचा गया है, और विशेषज्ञों का कहना है कि और भी बड़े चेहरे जल्द ही पकड़े जाएंगे।

रोहित सिंह के घर चला बुलडोजर: भजनलाल सरकार ने गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का एलान किया और 5 दिसंबर को जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर रोहित सिंह राठौड़ के घर पर बुलडोजर एक्शन लिया। इसके अलावा, गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक के सुपरविजन में एक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो लगातार प्रदेश में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है, और पिछले 20 दिनों में करीब 30 से ज्यादा बदमाशों को दबोचा गया है।

Bulldozer in gangster's house, 450 cylinder and what else? Rajasthan Chief Bhajanlal Sharma completes 1 month

Bhajanlal government in Rajasthan has completed 1 month, when CM Bhajanlal Sharma took oath as the Chief Minister on 15 December 2023. In the last 30 days, Bhajanlal, being the head of the state, took many important decisions and worked to change the structure of bureaucracy. Bhajan Lal appeared in action mode after taking oath as CM and along with fulfilling the promise of giving a cylinder for Rs 450, he also ordered to arrest the paper leak mafia by running a bulldozer on the gangster's house.

It is known that Bhajanlal Sharma had taken oath as CM on January 15, after which he completed 30 days of working as Chief Minister on Monday. During this period, Bhajan Lal government transferred a total of 112 IAS officers in the past. In such a situation, let us know what work the Bhajan Lal government did in Rajasthan in the last one month.

Announcement of giving cylinders for Rs 450: Actually, BJP had promised to give cylinders for Rs 450 before the elections, after which Bhajan Lal government, as soon as it came to power, fulfilled the promise of giving gas cylinders for Rs 450 on the New Year. CM himself announced to provide gas cylinders for Rs 450 to the beneficiaries associated with PM Ujjwala Gas Scheme from January 1, 2024.

Strictness on paper leak mafias: The issue of paper leaks during the Gehlot government came up a lot in the elections and BJP had promised to arrest the paper leak mafias as soon as they came to government. After this, as soon as CM Bhajan Lal assumed power, he formed a SIT to investigate the paper leak cases and the SIT started action as soon as it was formed. 15 accused have been nabbed in the last 12 days, and experts say more big faces will be caught soon.

Bulldozer fired at Rohit Singh's house: Bhajanlal government announced to take strict action against gangsters and miscreants and took bulldozer action at the house of shooter Rohit Singh Rathod, accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case in Jaipur on December 5. Apart from this, an Anti Gangster Task Force has been formed against the gangsters under the supervision of the Director General of Police, which is continuously taking swift action in the state, and more than 30 criminals have been arrested in the last 20 days.