बीकानेर : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

 0
बीकानेर : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। करंट के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए घर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। एमपी रोड सर्वोदय बस्ती निवासी शंकरलाल नायक पुत्र हुक्माराम नायक ने रिपोर्ट में बताया कि 12 अक्टूबर 2023 को उसका भाई जयपुरा रोड स्थित वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी में अनिल कुमार के घर पर मजदूरी हेतु गया तो बिजली के तारों से करंट लग गया। पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bikaner: Youth dies due to electric shock, case registered against house owner

Bikaner. The young man died due to electric shock. In this regard, the brother of the deceased has filed a case against the house owner through court order. The incident took place in Jayanarayan Vyas Colony police station area. Shankarlal Nayak, son of Hukaram Nayak, resident of MP Road Sarvodaya Basti, told in the report that on October 12, 2023, when his brother went to Anil Kumar's house in Vrindavan Enclave Colony on Jaipura Road for wages, he got electrocuted from the electrical wires. Admitted to PBM Hospital, where he died during treatment. Based on the report of the complainant, the police registered a case against Anil Kumar and started investigation.