बीकानेर: साइबर ठगों की नई चाल: क्रेडिट कार्ड की E-KYC के बहाने ठगे 

 0
बीकानेर: साइबर ठगों की नई चाल: क्रेडिट कार्ड की E-KYC के बहाने ठगे 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: साइबर ठगों की नई चाल: क्रेडिट कार्ड की E-KYC के बहाने ठगे 

बीकानेर में साइबर ठगों की नई चाल। वे अपने ठगी के हथकंडों से लोगों के खातों से पैसे साफ कर रहे हैं। जसरासर थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

जसरासर तहसील के गांव झाड़ेली की दिखनादी नाड़ी स्कूल में कार्यरत अध्यापक, जो मूल रूप से दौसा जिले का निवासी हैं, ने बताया कि 23 फरवरी की शाम को उनके पास फोन आया। फोन पर कहा गया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ईकेवाईसी करवानी है।

फिर वाट्स एप पर एक लिंक भेजा गया, जिसके बाद मेरे खाते से दो बार में 48,864 और 48,864 रुपए निकल गए। जब उसने बैंक में जाकर जानकारी ली, तो ठगी का पता चला।


   
   
   

Bikaner: New trick of cyber thugs: Cheaters on the pretext of E-KYC of credit card.

New trick of cyber thugs in Bikaner. They are clearing money from people's accounts with their fraudulent tactics. A similar case has come to light in Jasrasar police station area also.

A teacher working in Dikhanadi Nadi School of village Jhadeli in Jasrasar tehsil, who is originally a resident of Dausa district, said that he received a call on the evening of 23 February. It was said on the phone that EKYC of SBI credit card has to be done.

Then a link was sent on WhatsApp, after which Rs 48,864 and Rs 48,864 were withdrawn from my account twice. When he went to the bank and got information, the fraud came to light.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT