राजनीतिक दिग्गजों की भेंट: अर्जुनराम मेघवाल और देवी सिंह भाटी की चर्चा चुनावी रणनीतियों पर

 0
राजनीतिक दिग्गजों की भेंट: अर्जुनराम मेघवाल और देवी सिंह भाटी की चर्चा चुनावी रणनीतियों पर

राजनीतिक दिग्गजों की भेंट: अर्जुनराम मेघवाल और देवी सिंह भाटी की चर्चा चुनावी रणनीतियों पर

बीकानेर की राजनीति के दो दिग्‍गज चेहरों के हाथ जब आपस में मिले तो अर्से से जमी हुई बर्फ पिघल सी गई। असल में, केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के बीच लंबे समय से अदावत चल रही थी। आज दोनों ही दिग्‍गज नेताओं की जब मुलाकात हुई तो उसके कई मायने निकाले गए। लेकिन, मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं के चेहरों पर लाली सी छा गई। दोनों ने चुनाव को लेकर मंत्रणा की। साथ ही आगामी रणनीति तय की।


आपको बता दें कि केन्‍द्रीय मंत्री ने आज सांसद सेवा केन्‍द्र में कोलायत से भाजपा प्रत्‍याशी अंशुमान सिंह भाटी से मुलाकात की। उसके बाद वे देवीसिंह भाटी से मिले। इस दौरान बीकानेर भाजपा देहात अध्‍यक्ष जालम सिंह भाटी, चंपालाल गेधर सहित अनेक नेता मौजूद रहे। इससे पहले केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास और बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धीकुमारी से भी मुलाकात करते हुए चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

आपको यह भी बता दें कि मेघवाल और भाटी के बीच रिश्‍तों की खाई कम होने से विरोधियों में खलबली सी मची हुई है। क्‍योंकि एससी-एसटी बाहुल्‍य हैं ऐसे में इस चुनाव में भाटी को मेघवाल का साथ कई मायनों में फायदा पहुंचाने वाला साबित हो सकता है।

When two veteran faces of Bikaner politics joined hands, the ice that had been frozen for a long time melted. In fact, there was a long standing enmity between Union Minister Arjunram Meghwal and former Irrigation Minister Devi Singh Bhati. When both the veteran leaders met today, many meanings were inferred from it. But, after the meeting, the faces of both the leaders turned red. Both consulted regarding the elections. Also decided the future strategy.


Let us tell you that the Union Minister today met BJP candidate from Kolayat Anshuman Singh Bhati at the MP Seva Kendra. After that he met Devisingh Bhati. During this, many leaders including Bikaner BJP Dehat President Jalam Singh Bhati, Champalal Gedhar were present. Earlier on Friday, Union Minister Meghwal also met BJP candidate from Bikaner West Jethanand Vyas and BJP candidate from Bikaner East Siddhikumari and discussed the election strategy.

Let us also tell you that due to the narrowing of the gap in relations between Meghwal and Bhati, there is panic among the opponents. Because SC-ST are in majority, Meghwal's support to Bhati in this election can prove to be beneficial in many ways.