राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मंथन: कौन होगा नया कप्तान?

 0
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मंथन: कौन होगा नया कप्तान?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मंथन: कौन होगा नया कप्तान?

राजस्थान में 19 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है, जिसके पहले कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष पर मंथन हो रहा है। दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बड़ी बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं।

सियासी जानकारों की माने तो, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो राजस्थान में कांग्रेस का नया कप्तान कौन होगा यह एक बड़ा सवाल उठता है। यानी नया पीसीसी चीफ कौन होगा? सियासी जानकारों के मुताबिक, डोटासरा नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो आलाकमान दलित कार्ड खेलते हुए टीकाराम जूली को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बना सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, यह साफ है कि दो-तीन दिन में कांग्रेस राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।

राजस्थान में कौन होगा कांग्रेस का नया कप्तान?
इसके बाद, कांग्रेस में पीसीसी चीफ के नाम को लेकर भी मंथन चल रहा है। अगर डोटासरा नेता प्रतिपक्ष नहीं बनते हैं तो कांग्रेस टीकाराम जूली पर भी दांव खेल सकती है। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कई अन्य नाम भी चर्चा में हैं, जैसे कि शांति धारीवाल, डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी और महेंद्रजीत सिंह मालवीय। बैठक में चर्चा की जाएगी और यह देखना होगा कि कांग्रेस राजस्थान में नए नेता प्रतिपक्ष को कौन चुनती है।

Brainstorming in Congress for Leader of Opposition in Rajasthan: Who will be the new captain?

The assembly session is going to start in Rajasthan from January 19, before which discussions are being held on the Leader of Opposition in Congress. A big meeting is going to be held in Delhi today under the chairmanship of Congress President Mallikarjun Kharge. Former CM Ashok Gehlot, PCC Chief Govind Singh Dotasara and former Deputy CM Sachin Pilot have reached Delhi to attend this meeting.

If political experts are to be believed, PCC Chief Govind Singh Dotasara can be made the Leader of Opposition. If this happens, then a big question arises as to who will be the new captain of Congress in Rajasthan. That is, who will be the new PCC Chief? According to political experts, if Dotasara leader becomes the opposition then the high command can play the Dalit card and make Tikaram Julie the Congress state president. However, there has been no official confirmation from the party on this yet. But, it is clear that Congress can announce the name of the Leader of Opposition in Rajasthan in two-three days.

Who will be the new captain of Congress in Rajasthan?
After this, discussion is also going on in Congress regarding the name of PCC Chief. If Dotasara leader does not become the opposition then Congress can also bet on Tikaram Julie. Apart from these, many other names are also in discussion regarding the name of Leader of Opposition, such as Shanti Dhariwal, Dr. Raghu Sharma, Harish Chaudhary and Mahendrajit Singh Malviya. There will be a discussion in the meeting and it remains to be seen who the Congress elects as the new Leader of Opposition in Rajasthan.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT