बीकानेर:  1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का शिकार, ऊपर असली नोट लगाकर बाकी थमा दिए फर्जी नोट, देखा तो उड़ गए होश

 0
बीकानेर:  1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का शिकार, ऊपर असली नोट लगाकर बाकी थमा दिए फर्जी नोट, देखा तो उड़ गए होश

बीकानेर:  1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का शिकार, ऊपर असली नोट लगाकर बाकी थमा दिए फर्जी नोट, देखा तो उड़ गए होश

 

बीकानेर। सौ रुपए और दो सौ रुपए के नए नोटों की गड्‌डी लेने के चक्कर में एक युवक के साथ एक लाख सत्तर हजार रुपए की ठगी हो गई। उसे जो गड्‌डी दी गई, उसमें ऊपर तो असली नोट था लेकिन नीचे सभी नोट मनोरंजन बैंक के थे। नयाशहर पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 श्रीकोलायत के हदां में रहने वाले दुर्गेश नाई को व्यक्ति कार्यक्रमों के लिए नए नोट की जरूरत थी। उसने सौ और दो सौ रुपए की गड्‌डी के लिए अपने परिचित भवानी सिंह से आग्रह किया। भवानी सिंह ने उसे नोट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। रविवार की शाम उसे पूगल फांटे के पास बुलाया।

यहां उसे सौ रुपए और दो सौ रुपए की गडि्डयां देकर एक लाख सत्तर हजार रुपए ले लिया। दुर्गेश ने पांच-पांच सौ रुपए के नोट देकर गडि्डयां ली और उसे चैक करने लगा। इस पर भवानी सिंह ने ये कहते हुए गडि्डयां देखने से रोक दिया कि आचार संहिता के चलते चैकिंग चल रही है, कोई सीज कर देगा। इस पर दुर्गेश ने भी रुपए गिने नहीं और गडि्डयां लेकर घर चला गया।

 गांव में जब उसने ये नोट संभाले तो होश उड़ गए। गड्‌डी के ऊपर असली नोट था लेकिन नीचे सभी नोट मनोरंजन बैंक के थे। जो पूरी तरह फर्जी थे। दुर्गेश का आरोप है कि इस तरह भवानी ने उसके साथ ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Bikaner: Victim of fraud of Rs 1 lakh 70 thousand, put real note on top and handed over fake notes, lost his senses when he saw this

Bikaner. While buying a bundle of new notes of Rs 100 and Rs 200, a young man was cheated of Rs 1 lakh seventy thousand. In the bundle given to him, there were real notes on the top but all the notes below were of Manoranjan Bank. After receiving the report, Nayashahr police have registered the case and started investigation.

Durgesh Nai, a resident of Srikolayat's Hadan, needed new notes for personal events. He requested his acquaintance Bhavani Singh for a bundle of 100 and 200 rupees. Bhavani Singh assured to provide him the note. On Sunday evening he was called to Poogal Phante.

Here he was given bundles of hundred rupees and two hundred rupees and took one lakh seventy thousand rupees. Durgesh gave notes of five hundred rupees each, took the bundles and started checking them. On this, Bhavani Singh stopped him from seeing the bundles saying that checking is going on due to the code of conduct and someone will seize it. On this, Durgesh also did not count the money and went home with the bundles.

When he handled these notes in the village, he was shocked. There were real notes on the top of the bundle but all the notes below were from Manoranjan Bank. Which were completely fake. Durgesh alleges that Bhavani has cheated him in this way. Police have registered the case and started investigation.