video बीकानेर: मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में विवाद, उपविजेता का चयन पर धरना, उच्चाधिकारियों को नोटशीट भेजने की धमकी

 0
video बीकानेर: मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में विवाद, उपविजेता का चयन पर धरना, उच्चाधिकारियों को नोटशीट भेजने की धमकी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

video बीकानेर: मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में विवाद, उपविजेता का चयन पर धरना, उच्चाधिकारियों को नोटशीट भेजने की धमकी

बीकानेर: अंतरराष्ट्रीय ऊट उत्सव 2024 के दूसरे दिन भरपूर हंगामा हुआ। पहले सोशल मीडिया से जुड़े कुछ ब्लॉगर्स को मीडिया बॉक्स में एंट्री नहीं दी गई, जिनके साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में विवादों में रहीं। मिस मरवण में उपविजेता रहने वाली के चयन को लेकर अन्य प्रतिभागियों ने करणीसिंह स्टेडियम में मंच पर ही घेराबंदी की। 

उनके धरने पर बैठे होने के बावजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी अपने घर चले गए। 9 बजे के आसपास शुरू किए गए इस धरने पर लड़कियाँ डटी रहीं। फिर कब बात कलेक्टर तक पहुंची तो कलेक्टर मोहदय ने पर्यटक विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ को फ़ोन किया और स्टेडियम पहुंचने के आदेश दिए। रात 11:30 पर राठौड़ दुबारा स्टेडियम पहुंचे और लड़कियों की बात सुनी। 

लड़कियों ने आरोप लगाए हैं कि उपविजेता के चयन पर नोटशीट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। साथ ही मिस्टर बीकाणा का चयन भी गलत है। वही अनिल राठौड़ ने कहा कि चयन पर नोटशीट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। फैसला जजों ने किया था, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता। 
हर्षिता मिस मरवण और श्रीकांत व्यास मिस्टर बीकाणा बने, वही आशा मिसेज मरवण और सूर्य प्रकाश पुरोहित ढोला मरवण बने हैं।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

 

video Bikaner: Controversy in Miss Marwan and Mr. Bikana competition, protest over selection of runner-up, threat of sending notesheet to higher officials

Bikaner: There was a lot of commotion on the second day of the International Camel Festival 2024. Earlier, some bloggers associated with social media were not given entry in the media box and they were misbehaved. After this, Miss Marwan and Mr. Bikana remained in controversies in the competition. Other contestants laid siege to the stage at Karnisingh Stadium regarding the selection of Parul, who was the runner-up in Miss Marwan.

Despite their sit-in, the Tourism Department officials went to their homes. The girls stood firm on this strike which was started around 9 o'clock. Then when the matter reached the Collector, Collector Mohday called Deputy Director of Tourism Department Anil Rathod and ordered him to reach the stadium. Rathore reached the stadium again at 11:30 pm and listened to the girls.

The girls have alleged that the notesheet on the selection of runner-up Parul will be sent to higher officials. Besides, the selection of Mr. Bikana is also wrong. Anil Rathore said that the notesheet on Parul's selection will be sent to higher officials. The decision was taken by the judges, so I can't say anything.
Harshita became Miss Marwan and Shrikant Vyas became Mr. Bikana, while Asha became Mrs. Marwan and Surya Prakash Purohit became Dhola Marwan.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT