बीकानेर: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा के प्रबंधक पर 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, केस दर्ज

 0
बीकानेर: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा के प्रबंधक पर 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, केस दर्ज

बीकानेर: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा के प्रबंधक पर 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, केस दर्ज

बीकानेर: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा प्रबंधक गोपाल चौधरी ने युवराज सिंह बीका पुत्र गोवर्धन सिंह बीका के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। गोपाल चौधरी ने रिपोर्ट में बताया है कि युवराज सिंह बीका जो हमारी शाखा में मैनेजर पद पर कार्यरत था, अपने कार्यकाल के दौरान बैंक के आंतरिक खातों (जीएल/पीएल तथा एनपीए) से अनुचित तरीके से छल करके कुटरचित दस्तावेज तैयार कर कम्प्युटर ई-मेल के माध्यम से एडिट कर लाखों रुपए का अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते में अवैध, अनाधिकृत विधि विरुद्ध तरीके से खातों का प्रतिरोपण कर राशि हस्तांतरित कर गबन किया है। इस प्रकार युवराज सिंह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर बैंक राशि 25 लाख रुपए का गबन किया है। गोपाल चौधरी ने पुलिस के साथ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया है और मामले की जांच के लिए एएसआई रामफुल मीणा को सौंपा गया है।


   
   
   

Bikaner: Bank of Baroda Station Road branch manager accused of embezzling Rs 25 lakh, case registered

Bikaner: Bank of Baroda Station Road branch manager Gopal Chaudhary has registered a case against Yuvraj Singh Bika, son of Govardhan Singh Bika, at Kotgate police station. Gopal Chaudhary has told in the report that Yuvraj Singh Bika, who was working as a manager in our branch, during his tenure, fraudulently cheated the bank's internal accounts (GL/PL and NPA) by preparing fraudulent documents and sending computer e-mails. Through editing, he has embezzled lakhs of rupees by transferring the amount to his and his relatives' accounts through illegal, unauthorized and illegal transfer of accounts. Thus, by misusing his position, Yuvraj Singh has embezzled bank amount of Rs 25 lakh. Gopal Chaudhary has decided to file a case with the police and ASI Ramful Meena has been assigned to investigate the case.