5 फैक्टर, जिनके जरिए अशोक गहलोत अनुमानों को गलत साबित कर सकते हैं

 0
5 फैक्टर, जिनके जरिए अशोक गहलोत अनुमानों को गलत साबित कर सकते हैं

5 फैक्टर, जिनके जरिए अशोक गहलोत अनुमानों को गलत साबित कर सकते हैं

राजस्थान में चुनाव से पहले कई जनमत सर्वेक्षणों में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। कई ओपिनियन पोल और सर्वे में बीजेपी के बहुमत की ओर बढ़ने के संकेत दिए हैं। वैसे भी राजस्थान में कभी सत्तारूढ़ दल ने सत्ता बरकरार नहीं रख पाई है। ऐसे में शायद कांग्रेस के लिए इस बार सबसे बड़ी चुनौती है। राजस्थान में चुनाव प्रचार जारी है। 1993 के बाद से कोई मुख्यमंत्री सत्ता बरकरार रखने में सक्षम नहीं रहा है। यहां हम आपको ऐसे 5 फैक्टर बता रहे हैं, जो राजस्थान  के चुनाव नतीजों को बदल सकते हैं।

सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपनी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते है। हर सभा औऱ रैली में इनका जिक्र हो रहा है। पुरानी पेंशन बहाली, फ्री में इलाज, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, 500 रुपये में सिलेंडर, फ्री मोबाइल योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना। सीएम गहलोत का दावा है कि पूरे देश में उनकी योजनाओं की तारीफ हो रही है। सीएम गहलोत यह भी कह चुके हैं कि पूरे देश में इन योजनाओं को लागू करना चाहिए। कोई भी भूखा नहीं रहे। इसके लिए प्रदेश में 8 रुपये में भोजन की थाली दी जा रही है। सियासा जानाकारों का कहना है कि सीएम गहलोत अपनी योजनाओं के सहारे सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं। 

कांग्रेस की 7 गारंटी 

कांग्रेस ने राजस्थान के लोगों को 7 गारंटियां दी है। इनके माध्यम से काग्रेस के रणनीतिकार सत्ता वापसी का दावा कर रहे है। गोधन योजना जिसके तहत किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी। कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप। प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी। प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा। महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर। गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए। सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस की इन 7 गारंटी पर पूरा भरोसा है कि यह गारंटियां कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापसी करवा सकती है। कांग्रेस इन 7 गारंटीयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सातों संभाग में यात्रा भी निकल रही है। जिसके लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी सौंप गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अजमेर के जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं उदयपुर की जिम्मेदारी सीपी जोशी के कंधों पर है।

अशोक गहलोत की छवि

तमामा सर्वे में भले ही कांग्रेस की सीटें कम आ रही हो लेकिन, सीएम गहलोत की छवि बरकरार है। लोगों की पहली पंसद के तौर पर सीएम गहलोत सबसे आगे है। गहलोत के बाद वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम आता है। सियासी जानकारों का कहना है कि गहलोत का छवि का कांग्रेस को फायदा मिल सकता है। गहलोत पर किसी जाति विशेष का ठपा नहीं लगा हुआ है। उन्हें सभी जातियों का समर्थन मिलता रहा है। खुद सीएम गहलोत कहते रहे हैं कि वह जाति से माली-सैनी है। उनकी जाति का एकमात्र विधायक है। वह भी मुख्यमंत्री है। 

गहलोत-पायलट की सुलह 

राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने सीएम गहलोत औऱ सचिन पायलट में सुलह करा दी है। कांग्रेस के लिए यह बड़ी राहत की बात है। सियासी जानकारों का कहना है कि इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। पूरे पांच साल सचिन पायलट ने सरकार की नाम में दम कर रखा था। 2020 में सीएम गहलोत को बगावत का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन चुनव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने दोनों वरिष्ठ नेताओं में सुलह करा दी है। 

बीजेपी में गुटबाजी 

राज्स्थान बीजेपी में गुटबाजी हावी है। वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित नहीं करने पर गुटबाजी और तेज हो गई है। इस बार बीजेपी बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में है। पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कमल के फूल पर ही चुनाव लड़ेंगे। जाहिर सी बात है वसुंधरा राजे कैंप इससे नाराज है। लेकिन पूर्व सीएम खामोश है। रिजल्ट के बाद ही वसुंधरा राजे कैंप की रणनीति का पत चल पाएगा। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान विधायकों की राय पर सीएम बनाता है तो वसुंधरा राजे सबसे आगे है। लेकिन अभी तक ऐसा लग रहा है कि वसुंधरा राजे का धुर विरोधी धड़ा विरोध में। ऐसा माना जा रहा है कि बहुमत मिलने पर वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाया जाता है तो पायलट जैसी बगावत हो सकती है। 

5 factors through which Ashok Gehlot can prove the estimates wrong

There is no good news for Congress in many opinion polls before the elections in Rajasthan. Many opinion polls and surveys have indicated BJP moving towards majority. Anyway, the ruling party has never been able to retain power in Rajasthan. In such a situation, perhaps this is the biggest challenge for Congress this time. Election campaigning continues in Rajasthan. Since 1993, no Chief Minister has been able to retain power. Here we are telling you 5 such factors, which can change the election results of Rajasthan.

Social security related schemes

Rajasthan CM Ashok Gehlot mentions his social security related schemes. These are being mentioned in every meeting and rally. Restoration of old pension, free treatment, increase in old age pension, cylinder for Rs 500, free mobile scheme, urban employment guarantee scheme. CM Gehlot claims that his schemes are being praised all over the country. CM Gehlot has also said that these schemes should be implemented in the entire country. No one should remain hungry. For this, a plate of food is being given for Rs 8 in the state. Political experts say that CM Gehlot is claiming to repeat the government with the help of his schemes.

7 guarantees of Congress

Congress has given 7 guarantees to the people of Rajasthan. Through these, Congress strategists are claiming to return to power. Cow farming scheme under which cow dung will be purchased from farmers at Rs 2 per kg. Free laptop for the first year to every student taking admission in the college. Guarantee of English medium education to every student of the state. Insurance of Rs 15 lakh for every family falling victim to natural disaster. To provide relief from inflation, domestic gas cylinders for Rs 500 will be provided to 1.05 crore families of the state. Under the Grihalakshmi Guarantee Scheme, Rs 10,000 annually to the female head of every family. Guarantee of making OPS law for government employees. Chief Minister Ashok Gehlot has full faith in these 7 guarantees of Congress that these guarantees can bring Congress back to power. Congress is also carrying out a yatra in all the seven divisions to take these 7 guarantees to the people. For which senior leaders have been entrusted with the responsibilities of different divisions. Former Deputy CM Sachin Pilot has been given the responsibility of Ajmer, while the responsibility of Udaipur rests on the shoulders of CP Joshi.

Image of Ashok Gehlot

Even though Congress's seats are decreasing in the Tamama survey, the image of CM Gehlot remains intact. CM Gehlot is at the forefront as the first choice of the people. After Gehlot come the names of Vasundhara Raje, Sachin Pilot and Gajendra Singh Shekhawat. Political experts say that Congress can benefit from Gehlot's image. Gehlot is not stamped with any particular caste. He has been getting support from all castes. CM Gehlot himself has been saying that he is a gardener-saini by caste. He is the only MLA from his caste. He is also the Chief Minister.

Gehlot-Pilot's reconciliation

Before the elections in Rajasthan, the Congress high command has made a reconciliation between CM Gehlot and Sachin Pilot. This is a matter of great relief for Congress. Political experts say that Congress can benefit from this. Sachin Pilot had kept the name of the government strong for five years. In 2020, CM Gehlot also had to face rebellion. But before the elections, the Congress high command has made peace between the two senior leaders.

factionalism in BJP

Factionalism is dominant in Rajasthan BJP. The factionalism has further intensified due to Vasundhara Raje not being declared the CM face. This time BJP is in the election field without CM face. The elections are being fought on the face of PM Modi only. PM Modi said that he will contest elections only on lotus flower. It is obvious that Vasundhara Raje camp is angry with this. But the former CM is silent. The strategy of Vasundhara Raje camp will be known only after the results. Political experts say that if BJP high command makes CM on the opinion of MLAs, Vasundhara Raje is at the forefront. But till now it seems that the faction opposed to Vasundhara Raje is in opposition. It is believed that if Vasundhara Raje is not made the CM after getting the majority, a rebellion like Pilot may occur.