कांग्रेस में गोविंद सिंह डोटासरा के कट्टर समर्थक के बाद बीजेपी में शामिल हुआ ये सबसे खास 'राजदार'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कट्टर समर्थक माने जाने वाले और धरोहर संरक्षण प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष सांवरमल महरिया के शनिवार को अचानक भाजपा में जाने से कांग्रेस में हर कोई हैरान है।

 0
कांग्रेस में गोविंद सिंह डोटासरा के कट्टर समर्थक के बाद बीजेपी में शामिल हुआ ये सबसे खास 'राजदार'
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस में गोविंद सिंह डोटासरा के कट्टर समर्थक के बाद बीजेपी में शामिल हुआ ये सबसे खास 'राजदार'

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कट्टर समर्थक माने जाने वाले और धरोहर संरक्षण प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष सांवरमल महरिया के शनिवार को अचानक भाजपा में जाने से कांग्रेस में हर कोई हैरान है। सियासी गलियारों में भी दो दिन से यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। सांवरमल का जाना डोटासरा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि कांग्रेस हलकों में सांवरमल के भाजपा में जाने की बात गले नहीं उतर रही है। पार्टी सूत्रों की माने तो सांवरमल महरिया डोटासरा के करीबी और राजदार थे। डोटासरा के इर्द-गिर्द रहने वाले कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि महरिया खुद को जूनियर डोटासरा कहते थे और उनका तमाम कामकाज भी महरिया ही देखा करते थे।

अब इस बात का डर
सूत्रों की माने तो महरिया के भाजपा में जाने के बाद डोटासरा खेमे को भी डर सताने लगा है। चिंता इस बात को लेकर है कि महरिया ने अगर विपक्षी पार्टी के नेताओं के सामने डोटासरा से जुड़े राज खोल दिए तो विधानसभा चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही विपक्षी नेता सांवरमल के जरिए इन बातों को जोर-शोर से उठाकर चुनावी फायदा ले सकते हैं।


पीसीसी वॉररूम के केयर टेकर थे महरिया
डोटासरा ने अपने नजदीकी महरिया को पीसीसी वॉर रूम वाले 7 नंबर बंगले के केयर टेकर की जिम्मेदारी भी दे रखी थी। यहां होने वाली बैठकों और अन्य आयोजनों की जिम्मेदारी भी महरिया के कंधों पर ही होती थी। अब कांग्रेस गलियारों में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि आखिर पीसीसी चीफ के सबसे भरोसेमंद व्यक्ति को ही भाजपा क्यों ज्वॉइन करनी पड़ी।

ये भी एक वजह
बताया जा रहा है कि डोटासरा जब शिक्षा राज्य मंत्री थे तब ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई अन्य कामों में महरिया की भूमिका रही है। पेपर लीक मामलों के बाद जब डोटासरा ईडी की रडार पर आए तो उसके बाद से ही महरिया ने धीरे-धीरे उनसे किनारा करना शुरू कर दिया था। कहा ये भी जा रहा है कि महरिया शेखावाटी की किसी सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन डोटासरा ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच के छींटे उन तक नहीं आए, इसके लिए भी महरिया ने भाजपा में जाना उचित समझा।

After being a staunch supporter of Govind Singh Dotasara in Congress, this most special 'Rajdar' joined BJP.

Everyone in the Congress is surprised by the sudden joining of BJP on Saturday by Sanwarmal Mahariya, considered a staunch supporter of State Congress President Govind Singh Dotasara and Vice Chairman of the Heritage Conservation Authority Board. This news has remained a topic of discussion even in political circles for two days. Sanwarmal's departure is being seen as a big blow for Dotasara. However, the talk of Sanwarmal joining BJP is not being accepted in Congress circles. If party sources are to be believed, Sanwarmal was close and close to Mahariya Dotasara. Workers living around Dotasara also say that Mahariya used to call himself Junior Dotasara and Mahariya used to look after all his work.

now afraid of this
If sources are to be believed, after Mahariya joining BJP, Dotasara camp has also started feeling scared. There is concern that if Mahariya reveals the secrets related to Dotasara to the opposition party leaders, she may face difficulties in the assembly elections. Also, opposition leaders can take electoral advantage by raising these issues loudly through Sanwarmal.


Mahariya was the caretaker of PCC warroom.
Dotasara had also given the responsibility of caretaker of bungalow number 7 of PCC war room to her close friend Mahariya. The responsibility of meetings and other events held here also rested on the shoulders of Mahariya. Now there is a discussion in the Congress corridors about why the most trusted person of the PCC Chief had to join BJP.

This is also a reason
It is being told that when Dotasara was the Minister of State for Education, Mahariya had played a role in many other works ranging from transfer-posting. When Dotasara came on the radar of ED after the paper leak cases, Mahariya gradually started distancing himself from him. It is also being said that Mahariya was willing to contest elections from some seat of Shekhawati but Dotasara had refused to give him the ticket, due to which he got angry and joined BJP. Many workers say that the investigation did not reach them, hence Mahariya considered it appropriate to join BJP.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT