कैसे हो गया सोना इतना सस्ता... 5000 रुपये तक गिरे भाव, क्या खरीदने का यही है मौका?

 0
कैसे हो गया सोना इतना सस्ता... 5000 रुपये तक गिरे भाव, क्या खरीदने का यही है मौका?

कैसे हो गया सोना इतना सस्ता... 5000 रुपये तक गिरे भाव, क्या खरीदने का यही है मौका?

सोने (Gold) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में तेज गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल की वजह से सोने का भाव दबाव में है. इस गिरावट को देखते हुए क्या सोने में निवेश के लिए यही सही वक्त है? दरअसल चंद दिनों के बाद फेस्टिव सीजन का आगाज होने वाला है. भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की डिमांड बढ़ जाती है. खासकर दिवाली और धनतेरस के मौके पर भारत में सोना खरीदने की परंपरा रही है. 

अंतररारष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, खासकर अमेरिकी बाजार में दबाव आने से सोने का भाव टूट रहा है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 0.17 फीसदी गिरकर 1827.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. जबकि इसी साल 6 मई को यह 2,085.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी का रेट 0.48 फीसदी गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

सोने की कीमतों में भारी गिरावट 

बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका है, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. इसी कारण अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार गिर रहा है. लेकिन क्या ये भारतीय गोल्ड निवेशकों के लिए मौका है? 5 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 61,739 रुपये थी. जो अब फिसलकर 56 हजार के आसपास पहुंच गई है. यही नहीं, मई में कारोबार के दौरान अहमदाबाद सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,500 रुपये तक पहुंच गई थी. ऐसे में सोने का भाव अपने हाई से 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम घट चुका है. ये भाव पिछले 4 महीने में गिरे हैं.

अगर भारत की बात करें तो बुधवार को सोना बेहद सस्ते भाव पर उपलब्ध था. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56653 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 51894 रुपये थी. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बुधवार की देश शाम फिसलकर 52000 प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई. वहीं चांदी का रेट 70,000 रुपये किलो के आसपास बना हुआ है. चांदी का भाव मई महीने में उछलकर 77280 रुपये तक पहुंच गया था.

अमेरिका की वजह से सोने का भाव दबाव में 

बता दें, सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा. सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है. उदाहरण के लिए अगर इंटरनेशनल इकोनॉमी खराब प्रदर्शन करती है तो निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड (Gold) को चुनते हैं, जिससे सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं. 

ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल 7 महीने के निचले स्तर पर है. यूएस डॉलर इंडेक्स में तेजी से अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में नरमी आ जाती है. जानकारों के अनुसार गोल्ड में शानदार तेजी तभी आ सकती है, जब ग्लोबल इकोनॉमी पर व्यापक और दीर्घकालिक दबाव स्पष्ट बनता दिखे. वहीं जब तक अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद मजबूत नहीं होती है, तब तक गोल्ड पर दबाव बना रह सकता है. हालांकि भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारी से कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

How did gold become so cheap... Price fell by Rs 5000, is this the opportunity to buy?
 
 
 
 
There has been a sharp decline in the prices of gold in the last few days. The price of gold is under pressure due to turmoil in the international market. Given this decline, is this the right time to invest in gold? Actually, the festive season is going to start after a few days. The demand for gold increases during the festive season in India. There is a tradition of buying gold in India especially on the occasion of Diwali and Dhanteras.
 
 
 
 
There is a decline in the prices of gold and silver in the international market, especially due to pressure in the American market, the price of gold is falling. On Wednesday, the price of gold in the international market fell by 0.17 percent to $ 1827.40 an ounce. Whereas on May 6 this year it had reached $ 2,085.40 per ounce. At the same time, the rate of silver has fallen by 0.48 percent to $ 21.28 per ounce.
 
Heavy fall in gold prices
 
Let us tell you, there is a possibility of increase in interest rates by the US Fed, due to which pressure is being seen on the prices of gold and silver. For this reason the American stock market is continuously falling. But is this an opportunity for Indian gold investors? On May 5, the price of 24 carat gold in the Indian bullion market was around Rs 61,739. Which has now slipped to around 56 thousand. Not only this, during trading in May, the price of 10 grams of 24 carat gold in Ahmedabad bullion market had reached Rs 63,500. In such a situation, the price of gold has decreased by Rs 5000 per 10 grams from its high. These prices have fallen in the last 4 months.
 
If we talk about India, gold was available at very cheap prices on Wednesday. The price of 24 carat gold was Rs 56653, while the price of 22 carat gold was Rs 51894. The price of 22 carat gold slipped below Rs 52000 per 10 grams on Wednesday evening. Whereas the rate of silver remains around Rs 70,000 per kg. The price of silver had jumped to Rs 77280 in the month of May.
 
Gold price under pressure due to America
 
Let us tell you, the price of gold is largely decided on the basis of demand and supply of gold in the market. If the demand for gold increases, the rate will also increase. The price of gold is also affected by global economic conditions. For example, if the international economy performs poorly then investors choose gold as a safe investment, due to which gold prices increase.
 
Gold is currently at its lowest level in 7 months in the global market. A rise in the US dollar index leads to a softening of gold prices in other currencies. According to experts, a spectacular rise in gold can happen only when broad and long-term pressure on the global economy becomes clear. At the same time, unless the possibility of interest rate cut in America is very strong, pressure on gold may remain. However, buying during the festive season in India may provide support to prices.