LPG सिलेंडर ₹500 सस्ता हो गया, चुनाव से पहले करोड़ों लोगों को मिली खुशखबरी

 0
LPG सिलेंडर ₹500 सस्ता हो गया, चुनाव से पहले करोड़ों लोगों को मिली खुशखबरी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

LPG सिलेंडर ₹500 सस्ता हो गया, चुनाव से पहले करोड़ों लोगों को मिली खुशखबरी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार महंगाई कंट्रोल के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी के तहत सरकार ने अगस्त महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए थे। अब सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। पहले लाभार्थियों को यह सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की गई है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद के यह जानकारी दी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

- https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/  की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 

- फॉर्म डाउनलोड करके सभी डिटेल्स को सब्मिट करें।

-इसके बाद नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कराएं।

- डॉक्युमेंट में राशन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी।

-डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा।

अगले 3 साल की योजना

इस योजना के तहत अगले 3 साल में महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 75 लाख नए कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

एक महीने में 500 रुपये सस्ता सिलेंडर

देश की राजधानी दिल्ली में एक महीने पहले सामान्य ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था। हालांकि, अगस्त के आखिरी महीने में सरकार ने 200 रुपये की कटौती की तो सिलेंडर के दाम 903 रुपये हो गए। वहीं, उज्जवला योजना के तहत आने वाले ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर 703 रुपये में मिल रहा था। अब 100 रुपये की सब्सिडी के बाद यह सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा। एक महीने पहले से तुलना करें तो सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये सस्ती कीमत पर मिल रही है।

LPG cylinder became cheaper by ₹ 500, crores of people got good news before the elections.
 
Just before the Lok Sabha elections, the central government seems to be in action mode to control inflation. Under this, the government had reduced the price of LPG cylinder by Rs 200 in the month of August. Now the government has increased the LPG subsidy for Ujjwala beneficiaries to Rs 300. Earlier the beneficiaries used to get this subsidy of Rs 200 per cylinder. Now it has been announced to increase it to Rs 300.
 
Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur gave this information after the cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi. Let us tell you that Ujjwala beneficiaries currently pay Rs 703 for a 14.2 kg LPG cylinder, while its market price is Rs 903. After the decision of the Union Cabinet, they will get the cylinder for Rs 603.
 
How to apply for the scheme
 
Visit the official website of - https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/. A form has to be downloaded here.
 
- Download the form and submit all the details.
 
-After this deposit it at the nearest gas agency.
 
- Documents like ration card, photo, mobile number etc. will be required.
 
-After document verification you will get a new connection.
 
plan for the next 3 years
 
Under this scheme, 75 lakh new LPG connections will be given to women in the next 3 years. With 75 lakh new connections, the total number of women benefiting under the scheme will increase to 10.35 crore.
 
Rs 500 cheaper cylinder in a month
 
A month ago, in the country's capital Delhi, ordinary customers were getting domestic LPG cylinders for Rs 1103. However, in the last month of August, the government cut the cylinder price by Rs 200 and it became Rs 903. At the same time, customers coming under Ujjwala scheme were getting domestic cylinder for Rs 703. Now after subsidy of Rs 100, this cylinder will be available for Rs 603. Compared to a month ago, Ujjwala beneficiaries are getting LPG cylinders at a cheaper price of Rs 500 compared to normal customers.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT