अब भी ₹400 सस्ता मिल रहा LPG सिलेंडर, मोदी सरकार के इस फैसले से मिल रही करोड़ों लोगों को राहत

 0
अब भी ₹400 सस्ता मिल रहा LPG सिलेंडर, मोदी सरकार के इस फैसले से मिल रही करोड़ों लोगों को राहत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अब भी ₹400 सस्ता मिल रहा LPG सिलेंडर, मोदी सरकार के इस फैसले से मिल रही करोड़ों लोगों को राहत

अक्टूबर महीने के पहले ही दिन LPG सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी ने उन ग्राहकों की टेंशन बढ़ा दी, जो 19 किलोग्राम वाले यानी कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, जो ग्राहक 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब भी अगस्त महीने के मुकाबले 400 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। 

कैसे मिल रहा फायदा

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान सामान्य ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था। हालांकि, अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में सरकार ने 200 रुपये की कटौती की तो सामान्य ग्राहकों के लिए घरेलू सिलेंडर के दाम 903 रुपये हो गए। यही कीमत आज की तारीख यानी 1 अक्टूबर को भी है। कहने का मतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 

400 रुपये तक का फायदा किन ग्राहकों को

उज्जवला योजना के तहत आने वाले ग्राहकों को अगस्त महीने के मुकाबले घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी समेत कुल 400 रुपये का फायदा मिल रहा है। योजना के तहत आने वाले ग्राहकों के लिए घरेलू सिलेंडर की कीमत 703 रुपये है। 

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। योजना के लाभार्थियों को पहली बार गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है। सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी भी देती है।  इस योजना में अगले 3 साल तक महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 75 लाख नए कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

कॉमर्शियल एलपीजी के दाम में कितना इजाफा

पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की है। इस 19 किलोग्राम के सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्तरांओं में होता है। राष्ट्रीय राजधानी में कॉमर्शियल एलपीजी का दाम अब बढ़कर 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं मुंबई में यह 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर का होगा। इससे पहले एक सितंबर को कॉमर्शियल एलपीजी के दाम 157.5 रुपये और एक अगस्त को 100 रुपये घटाए गए थे।

LPG cylinder is still available ₹ 400 cheaper, crores of people are getting relief from this decision of Modi government.

On the very first day of the month of October, the price of LPG cylinder has been increased by Rs 209. This increase increased the tension of those customers who use 19 kg commercial cylinders. However, customers who use 14 kg domestic cylinders are still getting a benefit of up to Rs 400 as compared to the month of August.

How are you getting the benefits?

In fact, in the country's capital Delhi, during the month of August, ordinary customers were getting domestic LPG cylinder for Rs 1103. However, in the last week of August, the government cut the price by Rs 200 and the price of domestic cylinder for general customers became Rs 903. The same price is on today's date i.e. 1st October. This means that there has been no change in the price of domestic LPG cylinder.


Which customers will get the benefit of up to Rs 400?

Customers coming under Ujjwala scheme are getting a total benefit of Rs 400 including subsidy of Rs 200 on domestic cylinders as compared to the month of August. The price of domestic cylinder for customers covered under the scheme is Rs 703.

Let us tell you that Ujjwala scheme was started by Prime Minister Modi in May 2016. The beneficiaries of the scheme are given a gas cylinder and a gas stove free of cost for the first time. The government also gives a subsidy of Rs 200 on domestic gas cylinders to the beneficiaries of the scheme. Under this scheme, 75 lakh new LPG connections will be given to women for the next 3 years. With 75 lakh new connections, the total number of women benefiting under the scheme will increase to 10.35 crore.


How much will the price of commercial LPG increase?

Petroleum companies have increased the price of commercial LPG by Rs 209 per cylinder. This 19 kg cylinder is used in hotels and restaurants. The price of commercial LPG in the national capital has now increased to Rs 1,731.50 per cylinder. Whereas in Mumbai it will be Rs 1,684 per cylinder. Earlier, the price of commercial LPG was reduced by Rs 157.5 on September 1 and by Rs 100 on August 1.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT