केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ बीकानेर नई रेलवे लाईन का मार्ग प्रषस्त

 0
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ बीकानेर नई रेलवे लाईन का मार्ग प्रषस्त
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ बीकानेर नई रेलवे लाईन का मार्ग प्रषस्त

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ बीकानेर नई रेलवे लाईन का मार्ग प्रषस्त

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए रेल मंत्री का आभार जताया

बीकानेर नई रेलवे लाईन को पूरा करने की दिशा में अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेल लाइन के लिए 4.62 करोड़ की लागत से फाईनल लोकेषन सर्वे हेतु स्वीकृति मिली केन्द्रीय विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की अनूपगढ़ व खाजूवाला विधानसभा की चिरप्रतिक्षित मांग अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेलवे लाईन को पूरा करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने 4.62 करोड़ की लागत से 185 किमी लम्बी रेलवे लाईन हेतु फाईनल लोकेशन सर्वे हेतु अनुमती दी है। 

क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस रेलवे लाइन के लिए मांग रही है। रेल मंत्रालय द्वारा जून 2022 में 75 लाख रू. की लागत से प्रिलिमनरी इंजीनियरिंग कम ट्रेफिक सर्वे करवाया गया जिसका सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब 4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपए की लागत से फाईनल लोकेशन सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे को स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री दानवे साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मेघवाल ने प्रसन्नता जताते हुए आश्वासन दिया कि इस फाईनल लोकेशन सर्वे को जल्द से जल्द पुरा करवाया जाएगा। जिसके आधार पर शीघ्र नए रेलवे ट्रेक का कार्य शुरू होगा। इस नई रेलवे लाईन के बनने से संसदीय क्षेत्र बीकानेर के अनूपगढ़, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला आदी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधाएं बढ़ने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। यह नई रेलवे लाईन सीमावर्ती क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी।

With the efforts of Union Minister Arjun Ram Meghwal, the path of Anupgarh Bikaner new railway line was paved.

Union Minister Arjun Ram Meghwal congratulated all the residents of the area and expressed his gratitude to the Railway Minister.

In the direction of completion of Bikaner new railway line, approval was given for the final location survey for Anupgarh to Bikaner new railway line at a cost of 4.62 crores. Union Minister of State for Law and Justice, Parliamentary Affairs and Culture Arjun Ram Meghwal told that Anupgarh and Khajuwala assembly In order to fulfill the long-awaited demand of Anupgarh to Bikaner new railway line, Ministry of Railways has given permission for final location survey for 185 km long railway line at a cost of 4.62 crores.

The residents of the area have been demanding for this railway line for a long time. Rs 75 lakh by the Railway Ministry in June 2022. Preliminary engineering cum traffic survey was done at a cost of Rs. 4 crore 62 lakh 50 thousand, after the positive result of which final location survey will be done at a cost of Rs. 4 crore 62 lakh 50 thousand. Congratulating all the residents of the area, Union Minister Arjun Ram Meghwal has thanked Railway Minister Shri Ashwini Vaishnav and Minister of State for Railways Danve Saheb on getting approval for the survey.

Expressing happiness, Meghwal assured that this final location survey would be completed at the earliest. On the basis of which the work of new railway track will start soon. With the construction of this new railway line, along with increasing the traffic facilities in Anupgarh, Ghadsana, Rawla, Chhatargarh, Khajuwala etc. areas of Bikaner parliamentary constituency, industrial development will also gain momentum and new employment opportunities will be created. This new railway line will prove to be a strategic milestone in the border area.

Files