वूमेन पावर सोसाइटी और We Are फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टीचर्स डे मनाया

 0
वूमेन पावर सोसाइटी और We Are फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में  टीचर्स डे मनाया

वूमेन पावर सोसाइटी और We Are फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज 5 सितंबर को पवन पुरी नागणेची  मंदिर के पास ऑफिस में टीचर्स डे मनाया गया यह टीचर्स डे एक बहुत ही विशेष तरीके से मनाया गया उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षक  स्वयं पढ़ाई करते हुए भी कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों  को पढ़ाते हैं कुछ ऐसे एजुकेटेड टीचर जो निशुल्क क्लासेस लगाते हैं

स्पेशल क्लासेज बच्चों को देते हैं ऐसे टीचर्स को हमारी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथि के रूप में अलका डोली पाठक और मंजूषा भास्कर उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना का कहना है कि वास्तविक शिक्षक यही है जो बिना किसी अनुदान राशि के आर्थिक रूप से संपन्न ना होने वाले बच्चों को शिक्षित करके उनके भविष्य को  तैयार करते हैं विजय मुंगिया ने कहा हमारे देश को ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत है

जो असहाय लोगों को शिक्षा दे सके जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनका नाम इस प्रकार है तनुज मुंगिया ,टीम व्हाई  ए आई ,पीयूष भार्गव, पुनीत जी ,राजकुमार, राजू सुथार, सरिता चौधरी, चित्रा वर्मा शिक्षक है जो निशुल्क शिक्षा ऐसे ,छात्रों को देते हैं जिन्हें वास्तविकता में जरूरत है हमारी टीम में से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुंगिया, सुनीता जेठवा, रजनी राठौर ,लक्ष्मी तंवर, सरस्वती भार्गव, गीता देवी, द्रौपदी सुथार, मोनिका शर्मा, किशन जोशी , महेंद्र आदि सम्मिलित रहे

Teacher's Day was celebrated today on 5th September under the joint aegis of Women Power Society and We Are Foundation at the office near Pawan Puri Nagnechi Temple. This Teacher's Day was celebrated in a very special way. Those teachers were honored who were teaching themselves while studying. Some educated teachers also go to slums and teach children and conduct free classes.


Such teachers give special classes to children. Such teachers were honored by our organization. Alka Dolly Pathak and Manjusha Bhaskar were present as guests on the occasion of Teacher's Day. State President Archana Saxena says that the real teacher is the one who works without any grant money. Vijay Mungia said that our country needs such teachers.


The names of the teachers who were honored are as follows: Tanuj Mungia, Team Why AI, Piyush Bhargava, Punit Ji, Rajkumar, Raju Suthar, Sarita Choudhary, Chitra Verma are the teachers who provide free education to such students. Our team includes State Vice President Vijay Mungia, Sunita Jethwa, Rajni Rathore, Lakshmi Tanwar, Saraswati Bhargava, Geeta Devi, Draupadi Suthar, Monica Sharma, Kishan Joshi, Mahendra etc.