मां को गाली दी तो सीने पर दाग दी गोली,एक फायर से बचा, दूसरे में लहूलुहान होकर गिरा पूर्व सैनिक

 0
मां को गाली दी तो सीने पर दाग दी गोली,एक फायर से बचा, दूसरे में लहूलुहान होकर गिरा पूर्व सैनिक

मां को गाली दी तो सीने पर दाग दी गोली,एक फायर से बचा, दूसरे में लहूलुहान होकर गिरा पूर्व सैनिक

झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।  घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की ओर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है। बतादें कि पूर्व सैनिक अमीलाल का बेटा विकास भी सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं।

मुरादपुर के रहने वाले महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अमीलाल (60 साल)  पुत्र रतनलाल गर्सा अपने परिवार सहित सिंघाना की प्रभात कॉलोनी में रहता है। पूर्व सैनिक अमीलाल गांव में मुख्य सड़क के पास बने मंदिर में नियमित रूप से आकर मंदिर में पूजा पाठ और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करता है। रोजाना की तरह वह रविवार को भी मंदिर में आया था। 11.30 बजे के करीब वह टंकी में पशुओं के लिए बनी पानी भर रहा था। 

इस दौरान बाइक पर आए मुरादपुर निवासी सरजीत स्वामी और नितिन शर्मा ने अमीलाल पर पिस्तौल से फायर कर दिया। एक गोली से वह बच गया,  लेकिन दूसरी गोली उसके सीने में लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए। लहूलूहान हालत में पड़े अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले अमीलाल और सरजीत के परिवार के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी। इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी सरजीत स्वामी पर एक शराब ठेकेदार की हत्या का भी आरोप है। अभी वह जमानत पर चल रहा है। सिंघाना थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

When mother was abused, she was shot on the chest: one survived the fire, the ex-soldier fell bleeding in the other

On Sunday, two bike-borne miscreants shot an ex-serviceman in Muradpur under Singhana police station area of Jhunjhunu district. He was referred to Jhunjhunu in critical condition due to bullet injury in the chest. After the incident, both the accused fled towards Haryana, in search of whom the police have cordoned off the entire area. Please tell that Vikas, son of ex-serviceman Amilal, is also working as a captain in the army.

Mahendra Singh, a resident of Muradpur, told that his brother Amilal (60 years) son Ratanlal Garsa lives in Prabhat Colony of Singhana along with his family. The ex-serviceman regularly visits the temple built near the main road in Amilal village, does puja lessons in the temple and arranges water for the animals. Like everyday, he came to the temple on Sunday also. Around 11.30 am, he was filling the tank with water meant for animals.

During this, Sarjit Swami and Nitin Sharma, residents of Muradpur, who came on a bike, fired pistols at Amilal. He escaped with one bullet, but the second bullet hit him in the chest. After which he fell on the ground. Hearing the sound of the bullet, the villagers reached the spot, but by then both the miscreants fled. Amilal lying in a bleeding condition was taken to the Government Hospital in Singhana, where he was referred to Jhunjhunu when his condition became critical.

The villagers told that some time back there was a tussle between the families of Amilal and Sarjit. After which rivalry started between the two families. Due to this rivalry, this incident has been carried out. Accused Sarjit Swami is also accused of killing a liquor contractor. Right now he is out on bail. Singhana police station officer Vikram Singh said that the matter is being investigated. A blockade has been imposed in the entire area to arrest the accused. Soon both will be arrested.