वसुंधरा ने एक साल के लिए मांगा CM पद, नड्डा की फोन पर सलाह- विधायकों से मुलाकात ना करें- सूत्र

राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल नहीं हुआ हो लेकिन विधायकों को की शपथ की तैयारी जारी है. नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे. जिसके लिए राज्यपाल को 10 नाम भेजे गये हैं. नए सदन में कालीचरण सराफ सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. सराफ के बाद दयाराम परमार, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, श्रवण कुमार, प्रताप सिंह सिंघवी, राजेंद्र पारीक, वासुदेव देवनानी और पुष्पेंद्र राणावत के नाम शामिल है.

 0
वसुंधरा ने एक साल के लिए मांगा CM पद, नड्डा की फोन पर सलाह- विधायकों से मुलाकात ना करें- सूत्र
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

वसुंधरा ने एक साल के लिए मांगा CM पद, नड्डा की फोन पर सलाह- विधायकों से मुलाकात ना करें- सूत्र

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (10 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा कर दी, लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है. यहां सीएम तय करने के लिए विचार-विमर्श का दौर पूरे दिन जारी रहा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों ही राज्यों के मुखिया के चयन के लिए विचार-विमर्श अंतिम चरण में पहुंच चुका है और आज (11 दिसंबर) सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों राज्यों के लिए नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक आज दोनों राज्यों में पहुंचेंगे.

पढ़ें : ना वसुंधरा ना बालकनाथ...इस नेता को मिल सकती है राजस्थान की कुर्सी, मोदी-शाह के हैं चहेते - 

मध्य प्रदेश में आज शाम होगी बैठक
मध्य प्रदेश में विधायक दल का नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित विधायक आज (11 दिसंबर) बैठक करेंगे. राज्य के नेताओं का कहना है कि बैठक शाम को हो सकती है, बैठक से पहले बीजेपी अपने विधायकों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करेगी. शाम को होने वाली बैठक में पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा भी शामिल होंगी. यहां सीएम की रेस में शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की चर्चा है.

राजस्थान में विधायक दल की बैठक पर असमंजस
वहीं, राजस्थान में बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों (राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे) ने दौरा किया, लेकिन यहां अभी तक मुख्यमंत्री पद पर किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि चर्च है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पद के लिए इस बार नया चेहरा चुन सकता है. यहां भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक की घोषणा नहीं की है.

विधायकों ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात
इन सबसे अलग रविवार (10 दिसंबर) को कम से कम 10 नए विधायकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की. नतीजे घोषित होने के बाद यह इस तरह की दूसरी बैठक है. पार्टी राज्य में दो उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त कर सकती है.

पढ़ें : क्यों बनाया गया राजनाथ को राजस्थान का पर्यवेक्षक, दो बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सुलझा सकेंगे बीजेपी का सबसे बड़ा दर्द? - 

मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज
मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज दोपहर 3:30 बजे के बाद शुरू होगी. इस बैठक में पार्टी की तरफ से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. इसमें चुना जाएगा विधायक दल का नेता.

सीएम के लिए अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगा - के. लक्ष्मण
मध्य प्रदेश के नए सीएम के चयन पर राज्य के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण का कहना है कि, "आज शाम विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगा."

कांग्रेस विधायक ने की किरोड़ी लाल मीणा को सीएम बनाने की मांग
राजस्थान में सीएम फेस के लिए अभी तक बीजेपी के नेताओं के बीच ही रेस लगी है, लेकिन अब इस रेस में कांग्रेस के नेता भी कूदते दिख रहे हैं. कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने बीजेपी से किरोड़ी मीणा को सीएम बनाने की अपील की है.

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे पर्यवेक्षक
मध्य प्रदेश में सीएम के लिए नाम तय करने को बनाए गए पर्यवेक्षक आज सुबह 11 बजे स्पेशल प्लेन से स्टेट हैंगर आएंगे. 

नड्डा ने वसुंधरा को दी विधायकों से न मिलने की सलाह
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल (10 दिसंबर) रात वसुंधरा राजे को फोन किया और विधायकों से मुलाकात न करने की सलाह दी. नड्डा ने कहा कि आलाकमान पर फैसले छोड़ दीजिए.

पढ़ें : कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः नई सरकार में दिखेंगे भविष्य के चेहरे, अगले 15 साल की सियासत पर नजर 

वसुंधरा राजे के सामने रखा स्पीकर बनने का प्रस्ताव!
सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने फोन पर जेपी नड्डा से कहा कि एक साल के लिए सीएम बनाइए. इस पर नड्डा ने स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा. वसुंधरा ने स्पीकर बनने से इनकार कर दिया.

Vasundhara asked for CM post for one year, Nadda's advice on phone - do not meet MLAs - Sources

Bharatiya Janata Party (BJP) on Sunday (December 10) announced the name of Vishnudev Sai for the CM of Chhattisgarh, but suspense still remains regarding the Chief Ministers of Rajasthan and Madhya Pradesh. Here the round of discussions continued throughout the day to decide the CM, but no result could be achieved.

However, it is being told that the discussions for the selection of the heads of both the states have reached the final stage and the name of the CM can be announced today (December 11). According to the report, the central observers appointed for both the states will reach both the states today.

Meeting will be held in Madhya Pradesh this evening
Newly elected MLAs will hold a meeting today (December 11) to elect the leader of the legislative party in Madhya Pradesh. State leaders say that the meeting may be held in the evening, before the meeting BJP will invite its MLAs for lunch. Observers in the meeting to be held in the evening were Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar, OBC Morcha chief K. Laxman and secretary Asha Lakra will also attend. Here the names of Shivraj Singh Chauhan, Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar and Jyotiraditya Scindia are being discussed in the CM race.

Confusion over legislative party meeting in Rajasthan
At the same time, observers appointed by BJP (Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandey) visited Rajasthan, but till now no name has been announced for the post of Chief Minister. However, it is believed that the central leadership of the party may choose a new face for this post this time. Here BJP has not yet announced the meeting of the legislature party to elect the Chief Minister.

MLAs met Vasundhara Raje
Apart from these, on Sunday (December 10), at least 10 new MLAs met former CM Vasundhara Raje at her Civil Lines residence. This is the second such meeting after the results were declared. The party can also appoint two Deputy Chief Ministers in the state.

BJP legislative party meeting in Madhya Pradesh today
The meeting of BJP legislature party in Madhya Pradesh will start after 3:30 pm today. Observers appointed by the party will also participate in this meeting. The leader of the legislative party will be selected in this.

The final decision for CM will be taken by the party high command - K. Laxman
BJP's central observer for the state K. on the selection of the new CM of Madhya Pradesh. Laxman says, "There will be a meeting of the legislature party this evening. After this the final decision will be taken by the party high command."

Congress MLA demands to make Kirori Lal Meena CM
Till now the race for CM face in Rajasthan has been only among BJP leaders, but now Congress leaders are also seen jumping into this race. Congress MLA Ramkesh Meena has appealed to BJP to make Kirori Meena the CM.

Observers will reach Madhya Pradesh at 11 am
The observers appointed to decide the name for CM in Madhya Pradesh will come to the state hangar by a special plane at 11 am today.

Nadda advised Vasundhara not to meet MLAs
Quoting sources, it is being said that BJP National President JP Nadda called Vasundhara Raje last night (December 10) and advised her not to meet the MLAs. Nadda said that decisions should be left to the high command.

Proposal to become speaker put forward to Vasundhara Raje!
According to sources, Vasundhara Raje told JP Nadda on phone to make him CM for one year. On this, Nadda proposed to make him the speaker. Vasundhara refused to become the speaker.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT