ना वसुंधरा ना बालकनाथ...इस नेता को मिल सकती है राजस्थान की कुर्सी, मोदी-शाह के हैं चहेते

 0
ना वसुंधरा ना बालकनाथ...इस नेता को मिल सकती है राजस्थान की कुर्सी, मोदी-शाह के हैं चहेते
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

ना वसुंधरा ना बालकनाथ...इस नेता को मिल सकती है राजस्थान की कुर्सी, मोदी-शाह के हैं चहेते

जयपुर. राजस्थान में सीएम कौन होगा....5 दिन बीत जाने के बाद भी नाम तय नहीं हो पाया है। कभी वसुंधरा राजे तो कभी बालकनाथ का नाम सामने आता है। लेकिन अब एक और कद्दावर नेता का नाम चर्चा में आया है, जो की पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। जो कई राज्यों के बीजेपी प्रभारी रहे और उन्होंने चुनाव जिताया। यह नाम बीजेपी के सीनियर नेता ओम माथुर हैं। जो कि फिलहाल एमपी के प्रभारी हैं। माना जा रहा है कि उनक नाम की मुहर भी लग सकती है।

माथुर को मिल सकता है जीत का इनाम

बता दें कि ओम माथुर मोदी-शाह के अलावा आरआरएस के भी करीबी माने जाते हैं। इसलिए उनके नाम पर किसी को भी आपत्ति नहीं हो सकती है। उन्होंने आज सुबह बाबा बालकनाथ से भी मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बालकनाथ को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिल सकती है। अगर सीएम ओम माथुर बने तो….।  माथुर केंद्रीय बीेजेपी में बड़ा नाम है।  उन्हें जीत का यह इनाम मिल सकता है।

कौन हैं ओम माथुर

बता दें कि ओम माथुर का नाम बीजेपी के सीनियर नेताओं में शुमार है। वह मूल रूप से राजस्थान में पाली जिले के फालना गांव के रहने वाले हैं। ओम माथुर 2008 से 2009 तक राजस्‍थान भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि इस बार के टिकट वितरण में माथुर का अहम रोल था। वो राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं।

मोदी और माथुर ने साथ किया है काम

ओम माथुर पीएम मोदी के करीबी और चहेते नेता हैं। हाल ही में राजस्थान की एक चुनाव रैली में पीएम मोदी ने माथुर की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं और ओम माथुर, कई सालों से संगठन के लिए काम करते रहे हैं। हम दोनों का अनोखा रूप होता था. हम दोनों ने थैला लटकाकर बसों में सफर किया है। इतना ही नहीं जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो माथुर उस वक्त गुजरात के बीजेपी प्रभारी हुआ करते थे।

बालकनाथ और वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली

अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। देर रात वसुंधरा राजे दिल्ली गई थीं, आज सवेरे जब मीडिया ने उनसे बातचीत की और दिल्ली आने का कारण पूछा तो उन्होनें कहा कि मैं तो मेरी बहू से मिलने आई हूं, साथ ही कुछ दोस्तों से भी मुलाकात करनी है। 

Neither Vasundhara nor Balaknath...this leader can get the chair of Rajasthan, he is the favorite of Modi-Shah

Jaipur. Who will be the CM in Rajasthan...even after 5 days the name has not been decided. Sometimes the name of Vasundhara Raje and sometimes Balaknath comes up. But now the name of another powerful leader has come into discussion, who is considered close to PM Modi and Amit Shah. Who was in charge of BJP in many states and won the elections. This name is senior BJP leader Om Mathur. Who is currently in-charge of MP. It is believed that his name may also be stamped.

Mathur may get reward for victory

Let us tell you that apart from Modi-Shah, Om Mathur is also considered close to RRS. Therefore no one can have any objection to his name. He has also met Baba Balaknath this morning. It is being said that Balaknath may get the post of Deputy CM. If Om Mathur becomes CM…. Mathur is a big name in the central BJP. He can get this reward for victory.

Who is Om Mathur?

Let us tell you that Om Mathur's name is included among the senior leaders of BJP. He is originally from Falna village of Pali district in Rajasthan. Om Mathur has also been the President of Rajasthan BJP from 2008 to 2009. It is said that Mathur played an important role in the ticket distribution this time. He has been the election in-charge of the states.

Modi and Mathur have worked together

Om Mathur is a close and favorite leader of PM Modi. Recently, in an election rally in Rajasthan, PM Modi had praised Mathur and said that Om Mathur and I have been working for the organization for many years. We both had unique looks. Both of us have traveled in buses with our bags hanging. Not only this, when Modi was the Chief Minister of Gujarat, Mathur used to be the BJP in-charge of Gujarat at that time.

Balaknath and Vasundhara Raje reached Delhi

Baba Balaknath, who was elected MLA for the first time from Tijara assembly seat of Alwar district, has reached Delhi. Vasundhara Raje had gone to Delhi late night, this morning when the media talked to her and asked her the reason for coming to Delhi, she said that I have come to meet my daughter-in-law and also have to meet some friends.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT