मुंबई की गर्लफ्रेंड से मिलने की तमन्ना, बॉर्डर क्रॉस करते पकड़ा गया पाकिस्तानी प्रेमी, मिली 2 साल की सजा

 0
मुंबई की गर्लफ्रेंड से मिलने की तमन्ना, बॉर्डर क्रॉस करते पकड़ा गया पाकिस्तानी प्रेमी, मिली 2 साल की सजा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

मुंबई की गर्लफ्रेंड से मिलने की तमन्ना, बॉर्डर क्रॉस करते पकड़ा गया पाकिस्तानी प्रेमी, मिली 2 साल की सजा

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ कोर्ट ने एक पाकिस्तानी युवक को सजा सुनाई है. 2 साल पहले सीमा पार पाकिस्तान से अवैध रूप से प्रेमिका से मिलने भारतीय सीमा में आए पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर को न्यायालय ने 2 साल का कारावास और 11 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर की शेरपुर BOP  में बीएसएफ के जवानों के द्वारा पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर को बॉर्डर क्रॉस करते हुए दबोचा गया था. पूछताछ में मालूम चला कि पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर मुंबई में रहने वाली अपनी प्रेमिका आलिया से मिलने के लिए अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में आया था.

दिसंबर 2021 में पकड़े गए पाकिस्तानी युवक के पास से एक ट्रैकिंग बेग, जूते, मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम, 220 UAE की मुद्रा दिरहम, मोबाइल चार्ज और डाटा केबल मिली थी. मालूम चला कि मुंबई में रहने वाली आलिया नमक युवती से वह मिलने के सिलसिले में भारत आया था.

गलत तरीके से बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश में पकड़ाया

मिली जानकारी के मुताबिक 2021 में अनूपगढ़ स्थित भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित शेरपुर पोस्ट से आरोपी युवक भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा थे. इस दौरान बीएसएप के जवानों ने उसे पकड़ा था और अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अहमर से पूछताछ की थी. इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था.

सोशल मीडिया में हुई थी दोस्ती
पाकिस्तान के बहावलपुर जिले में मोहम्मद अहमर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इस दौरान अहमर की सोशल मीडिया पर मुंबई की एक लड़की से जान पहचान हुई और उनकी जान पहचान मोहब्बत में बदल गई. अहमर और मुंबई की लड़की कई घंटे सोशल मीडिया के जरिए बाते करने लगे. अहमर पर प्यार का जुनून इतना सवार हो गया कि वह पाकिस्तान से भारत उस युवती से मिलने के लिए निकल पड़ा. बहावलपुर जिले के अपने गांव से मुंबई की लड़की से मिलने के लिए वह 4 दिसंबर 2021 को रात 9:30 बजे अनूपगढ़ के पास स्थित भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की शेरपुरा पोस्ट के पिलर संख्या 371/1 एस और 371/2 एस से तारबंदी पार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद बीएसएफ के जवानों ने 5 दिसंबर 2021 को अहमद को अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया.

Desiring to meet girlfriend from Mumbai, Pakistani lover caught crossing the border, got 2 years imprisonment

Shri Ganga Nagar. Anupgarh court has sentenced a Pakistani youth. The court has punished Pakistani youth Mohammad Ahmar, who came to the Indian border illegally from Pakistan across the border two years ago to meet his girlfriend, with 2 years imprisonment and a fine of Rs 11,000. Pakistani youth Mohammad Ahmar was caught while crossing the border by BSF soldiers in Sherpur BOP of Anupgarh sector of Sriganganagar. During interrogation, it was revealed that Pakistani youth Mohammad Ahmar had come to India illegally by crossing the international border to meet his girlfriend Aaliya, who lives in Mumbai.

A tracking bag, shoes, mobile phone, Pakistani SIM, currency worth 220 UAE Dirhams, mobile charge and data cable were found from the Pakistani youth caught in December 2021. It was learned that he had come to India to meet Alia Namak, a girl living in Mumbai.

Caught trying to cross the border wrongly

According to the information received, in 2021, the accused youth were trying to enter the Indian border from Sherpur Post located on the international border of India-Pakistan in Anupgarh. During this time, BSP soldiers had caught him and handed him over to Anupgarh police. After this the security agencies interrogated Ahmar. After this he was sent to judicial custody.

Friendship was formed on social media
Mohammad Ahmar was supporting his family by working as a laborer in Bahawalpur district of Pakistan. During this time, Ahmar got acquainted with a girl from Mumbai on social media and their acquaintance turned into love. Ahmar and the girl from Mumbai started talking through social media for several hours. Ahmar became so obsessed with love that he left Pakistan for India to meet the girl. To meet the girl from Mumbai from his village in Bahawalpur district, he crossed the fencing from Pillar No. 371/1 S and 371/2 S of Sherpura Post of India-Pakistan International Border located near Anupgarh on 4 December 2021 at 9:30 pm. Was trying to enter India. During this time BSF soldiers caught him. After preliminary interrogation, BSF personnel handed over Ahmed to Anupgarh police on 5 December 2021.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT