चोरों की बढ़ी हिम्मत, दिन दहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात सहित बड़ी राशि चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 0
चोरों की बढ़ी हिम्मत, दिन दहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात सहित बड़ी राशि चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

चोरों की बढ़ी हिम्मत, दिन दहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात सहित बड़ी राशि चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अनूपगढ़ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 14 का सामने आया है। मकान मालिक किशन कुमार ऑफिस गए हुए थे और उनकी पत्नी भावना महज 40 मिनट के लिए घर पर ताला लगाकर पड़ोस में गई थी। 

इस दौरान दो चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर महज 15 मिनट में कमरे की अलमारी से लगभग 5-6 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। एक चोर की घर से बाहर कूदते हुए की और दूसरे की गली में घूमते हुए की फुटेज पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से सोने के दो मंगलसूत्र,सोने की 6 अंगूठी,1 जोड़ी चांदी की पायल,5 जोड़ी सोने के झुमके और 30 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों ने महज 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।    

The thieves' courage increased, they broke into the house in broad daylight and stole a huge amount of gold and silver jewellery, the incident was captured in CCTV.

The courage of thieves in Anupgarh has become so high that they are fearlessly committing theft in broad daylight. One such case has come to light in ward number 14 of Anupgarh. Landlord Kishan Kumar had gone to office and his wife Bhavana had gone to the neighborhood after locking the house for just 40 minutes.

During this time, two thieves broke the lock of the main gate of the house and stole gold and silver jewelery worth about Rs 5-6 lakh and Rs 30 thousand in cash from the cupboard of the room and fled from the spot in just 15 minutes. The footage of one thief jumping out of the house and the other roaming in the street was captured in the CCTV installed nearby.

He told that thieves have stolen two gold mangalsutras, 6 gold rings, 1 pair of silver anklets, 5 pairs of gold earrings and Rs 30 thousand in cash from his house. On the basis of CCTV footage, the thieves committed the theft in just 15 minutes.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT