शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट और रूपए छीन लेने का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज

 0
शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट और रूपए छीन लेने का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट और रूपए छीन लेने का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट कर रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में बींजरवाली निवासी मनोहरसिंह ने रावतसिंह पुत्र गोमदसिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र भानीसिंह, हुकमसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी मुसलकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 28 नवम्बर की रात को जयमलसर की है। 

परिवादी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में एक साथी के साथ शादी में जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने पीछे से आए और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पैसे छीन ले गए। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसे नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

A case of assault and snatching of money from youths going to a wedding came to light, case registered.

Bikaner. A case has come to light where youths going to a wedding were assaulted and money was snatched away. In this regard, Manohar Singh, resident of Binjarwali, while registering a case against Rawat Singh son of Gomad Singh, Mahendra Singh son of Bhanisingh, Hukam Singh son of Kishore Singh resident of Musalki in Nal police station, said that the incident took place on the night of 28th November in Jaimalsar.

The complainant told that he was going to a wedding with a friend in his car. Meanwhile, the accused came from behind and hit his car. The complainant told that the accused beat him up and snatched the money. According to the complainant, the accused caused harm to her car by breaking the glass. The police have registered the case.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT