टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और हफ्ता देने की दी धमकी का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज

 0
टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और हफ्ता देने की दी धमकी का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज

 

टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और हफ्ता देने की दी धमकी का मामला सामने आया, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। टोल पर तोडफोड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बरसलपुर निवासी सागरसिंह शेखावत ने रणजीतपुरा थाने में गोरवसिंह, निर्मल शर्मा, उम्मेदसिंह, भीमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना बरसलपुर टॉल प्लाजा पर 28 नवम्बर की शाम को करीब सात बजे की है। 

परिवादी ने बताया कि एकराय होकर आए आरोपियों ने टोल पर तोडफ़ोड की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने समस्त स्टॉफ को हफ्ता देने के लिए कहा ओर धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि टोल का हफ्ता देना शुरू कर दो अन्यथा टोल नहीं चलने देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

A case of sabotage at toll plaza and threat of giving a week's notice came to light, case registered

Bikaner. A case of vandalism and threats at toll has come to light. In this regard, Barsalpur resident Sagar Singh Shekhawat, while registering a case against Gorav Singh, Nirmal Sharma, Umed Singh, Bhim Singh in Ranjitpura police station, said that the incident took place at Barsalpur Toll Plaza at around 7 pm on 28th November.

The complainant told that the accused came in unison and vandalized the toll. According to the complainant, the accused asked and threatened the entire staff to give them a week. The accused said that they should start paying the toll every week, otherwise the toll will not be allowed to run. Police have registered the case and started investigation.