गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा फोन: व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी,पुलिस में मामला दर्ज

 0
गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा फोन: व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी,पुलिस में मामला दर्ज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा फोन: व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी,पुलिस में मामला दर्ज


अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में एक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी भरा यह फोन शुक्रवार रात व्यापारी के बेटे के पास आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का लेफ्ट हैंड बताया और धानमंडी की एक दुकान खाली करने के लिए कहा। दुकान खाली नहीं करने पर उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। 

व्यापारी ने इस संबंध में शनिवार शाम को रायसिंहनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। रायसिंहनगर के वार्ड 22 के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र बनारसीदास अरोड़ा की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि वह शहर की पुरानी धानमंडी में किराना का व्यापार करता है। 

उसने एक दुकान किराए पर ले रखी है। इसके किराए को लेकर उसका दुकान मालिक से विवाद है। अनिल कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को उसके बेटे मनीष के फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ का लेफ्ट हैंड बताया और धानमंडी की दुकान खाली करने के लिए कहा। 

5 जनवरी शाम तक दुकान खाली नहीं होने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि व्यापारी की दुकान पर 22 नवंबर को अज्ञात लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी थी। 

उस समय भी व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया था। 5 जनवरी को आई कॉल को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। व्यापारी का दुकान मालिक बजरंग लाल से विवाद है। दुकान मालिक के भी इस दुकान अब अन्य को बेच देने की जानकारी मिली है।

Threatening call in the name of Goldie Brar: Threat to kill businessman's son, case registered in police


A case of threatening to kill a businessman's son has come to light in Raisinghnagar of Anupgarh district. This threatening call came to the businessman's son on Friday night. The caller introduced himself as the left hand of gangster Goldie Brar and asked to vacate a shop in Dhanmondi. If he does not vacate the shop, his family will be killed.

The businessman registered a case in this regard at Raisinghnagar police station on Saturday evening. A case has been registered on behalf of Anil Kumar son of Banarsidas Arora, resident of Ward 22 of Raisinghnagar. It is said that he does grocery business in the old Dhanmandi of the city.

He has taken a shop on rent. He has a dispute with the shop owner regarding its rent. Anil Kumar told that on January 5, he received a call on his son Manish's phone. The caller introduced himself as Goldie Brar's left hand and asked her to vacate the Dhanmondi shop.

Threatened to kill his family if the shop was not vacated by the evening of 5th January. The accused has registered a case against the concerned and demanded action. Let us tell you that on November 22, unknown people attacked and vandalized the businessman's shop.

At that time also the businessman had registered a case. The call received on January 5 is being linked to the same. The businessman has a dispute with the shop owner Bajrang Lal. Information has also been received that the shop owner has now sold this shop to someone else.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT