पिकअप चालक से 2.83 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार

 0
पिकअप चालक से 2.83 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पिकअप चालक से 2.83 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार

अनूपगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप चाल के पास से 2.83 लाख रुपए जब्त किए है। पिकअप चालक इस राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। जिसके बाद आचार संहिता के दौरान तय मात्रा से ज्यादा पैसे मिलने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई शहीद उधम सिंह चौक के पास की।

 थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार को नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर स्थित उधम सिंह चौक के पास नाका लगाकर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक पंजाब नंबर की सफेद पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप से 2 लाख 83 हजार 500 रुपए नगद मिले।

पुलिस ने पिकअप चालक से जब इस राशि के बारे में पूछताछ की गई तो वह राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। साथ ही गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप सिंह (46) पुत्र दलवीर सिह निवासी बुर्ज सिध्वां पुलिस थाना कबरवाला जिला मुक्तसर साहिब पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी और पैसे सीज किए।

MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

Rs 2.83 lakh seized from pickup driver, arrested for violating code of conduct

Anupgarh Police has seized Rs 2.83 lakh from a pickup truck during patrolling. The pickup driver could not give any satisfactory answer regarding this amount. After which the driver was arrested for receiving more money than the stipulated amount during the code of conduct. The police took this action near Shaheed Udham Singh Chowk.

Police Station Officer Ishwar Prasad Jangid said that on Sunday, they were checking every vehicle coming and going by setting up a block near Udham Singh Chowk on National Highway No. 911. During this time, a white pickup with Punjab number was stopped and searched and Rs 2 lakh 83 thousand 500 in cash was found from the pickup.

When the police questioned the pickup driver about this amount, he could not give any satisfactory answer regarding the amount. Also could not show the documents of the vehicle. During interrogation, he revealed his name as Sandeep Singh (46), son of Dalveer Singh, resident of Burj Sidhwan, police station Kabarwala district Muktsar Sahib Punjab. Police arrested the accused and seized the vehicle and money.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT