तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में आग: काबू में, कई दस्तावेज जल गए

 0
तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में आग: काबू में, कई दस्तावेज जल गए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में आग: काबू में, कई दस्तावेज जल गए

अनूपगढ़। तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में रविवार देर शाम आग लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कई दस्तावेज जल गए। फिलाहल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना पर तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद और स्टाम्प विक्रेता चैम्बर के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

 जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे रिशु धुआ को महेश चुचरा के चैम्बर से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दीं। जिसकी सूचना उसने महेश चुचरा, दमकल और पुलिस को दी। सूचना पर फायर ऑफिसर शेर सिंह, चालक सुरेंद्र कुमार,फायर मैन नरेश कुमार, राजपाल मीणा, श्याम लाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए।

 वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई,अन्य स्टाम्प विक्रेता भी मौके पर पहुंचे। दमकल की आधे घंटें की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर महेश चुचरा के परिजनों भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से चैम्बर में रखा हुआ काउंटर और आवश्यक दस्तावेज जल गए। सूचना पर तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने मौका मुआयना किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।

MyCityDilse को फॉलो करे

✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

Fire in the chamber of stamp seller in Tehsil premises: under control, many documents burnt

Anupgarh. A fire broke out in the chamber of a stamp seller in the tehsil complex late Sunday evening. The fire brigade reached the spot after receiving information about the incident and the fire was brought under control after half an hour. During this period many documents were burnt. At present the cause of the fire has not been known. On receiving information about the fire, Tehsildar Rajendra Prasad and family members of the stamp seller chamber also reached the spot.

According to the information, at around 7.30 pm on Sunday, Rishu Dhua saw flames coming out of Mahesh Chuchra's chamber. Whose information he gave to Mahesh Chuchra, fire brigade and police. On information, fire officer Sher Singh, driver Surendra Kumar, fire man Naresh Kumar, Rajpal Meena, Shyam Lal reached the spot and started efforts to control the fire.

On receiving information about the fire, a crowd of people gathered at the spot and other stamp sellers also reached the spot. The fire was brought under control after half an hour of effort by the fire brigade. On information, the family members of Mahesh Chuchra also reached the spot. Due to the fire, the counter and necessary documents kept in the chamber were burnt. On information, Tehsildar Rajendra Prasad Chaudhary inspected the spot. The cause of the fire could not be ascertained.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT