मिठाई के कारखाने में युवक जिंदा जला, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा

 0
मिठाई के कारखाने में युवक जिंदा जला, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मिठाई के कारखाने में युवक जिंदा जला, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा

चूरू। मिठाई के कारखाने में एक कारीगर जिंदा जल गया। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फैक्ट्री में कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कारखाने को चपेट में ले लिया। मामला चूरू का है। कारखाने के मालिक सतीश कुमार शर्मा ने बताया- राम मंदिर के सामने मेरा मिठाई का कारखाना है।

रविवार दोपहर कारखाने में 4 से 5 कारीगर काम कर रहे थे। अचानक कोल्ड स्टोरेज के बाॅयलर में शाॅर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार उठने लगा। हादसे में कारखाने में काम करने वाला मुकेश सारण (24) जिंदा जल गया।

वह डूंगरगढ़ (बीकानेर) के बापेउ का रहने वाला था। वहीं पर समोचा तल रहा गोपीचंद नाई (20) गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोपीचंद चूरू के रामसीसर भेड़वालिया का रहने वाला है। बाकी कारीगर जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

Youth burnt alive in sweets factory, accident happened due to short circuit in cold storage boiler

Churu. An artisan was burnt alive in a sweet factory. The other is seriously injured. The fire broke out after a short circuit in the cold storage boiler in the factory. Within no time the fire engulfed the entire factory. The matter is of Churu. Factory owner Satish Kumar Sharma said- I have a sweets factory in front of Ram Mandir.

On Sunday afternoon, 4 to 5 artisans were working in the factory. Suddenly there was a short circuit in the boiler of the cold storage and a fire broke out. Within no time the fire took a severe form. Due to the fire, a plume of smoke started rising into the sky. Mukesh Saran (24), who worked in a factory, was burnt alive in the accident.

He was a resident of Bapeu of Dungargarh (Bikaner). Gopichand Nai (20), who was frying the food there, got seriously burnt. He has been admitted to the hospital. Gopichand is a resident of Ramsisar Bhedwalia of Churu. The rest of the artisans managed to escape with their lives.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT