वसुंधरा राजे का विकल्प? सवाल पर मुस्कुरा उठीं महारानी दीया कुमारी; मायने क्या

भाजपा ने दीया कुमारी को विद्याधर नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवारों की पहली सूची में जगह नहीं दी है।

 0
वसुंधरा राजे का विकल्प? सवाल पर मुस्कुरा उठीं महारानी दीया कुमारी; मायने क्या

वसुंधरा राजे का विकल्प? सवाल पर मुस्कुरा उठीं महारानी दीया कुमारी; मायने क्या

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इनमें से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसे अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होनी है। डेट के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी। सूची में 41 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है। इनमें 7 मौजूदा सांसदों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राजसमंद से सांसद महारानी दीया कुमारी की हो रही है। दरअसल, दीया कुमारी राजस्थान के राजपरिवार से आती हैं। उन्हें बीते कई दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विकल्प भी बताया जा रहा है। ऐसे में अब दीया कुमारी ने खुद इस पर अपना जवाब दिया है।

वसुंधरा का विकल्प दिया कुमारी?
क्या राजस्थान में दीया कुमारी वसुंधरा राजे का विकल्प हो सकती हैं? इस सवाल पर दीया कुमारी ने 'आजतक' से कहा, 'ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये सब अफवाहें हैं। मैं पार्टी की एक कार्यकर्ता हूं। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी चाहे चुनाव लड़ाएगी या नहीं लड़ाएगी... मैं तो पार्टी के साथ ही रहूंगी। तो ऐसा कुछ भी नहीं है और हम सब लोग पार्टी के साथ हैं। ये सब बातें लोगों को अच्छी लगती हैं पर इनमें सच्चाई बिलकुल भी नहीं है।' ऐसे में विकल्प वाली बात को अफवाह बता दीया कुमारी ने यह संदेश दिया है कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट हैं और सभी का प्रयास भाजपा की सरकार बनाना है।

टिकट मिलने पर कही ये बात
दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं। भाजपा ने दीया को विद्याधर नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवारों की पहली सूची में जगह नहीं दी है। इसे लेकर नरपत सिंह राजवी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पांच बार के विधायक राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर रिपोर्टर ने दीया कुमारी से पूछा, 'क्या आप सोच रही थीं कि आपको टिकट मिलने वाला है? या फिर जयपुर से मिलने वाला है ऐसा कुछ मन में था?' मुस्कुराते हुए दीया कुमारी ने कहा, 'बिलकुल भी नहीं था। मुझे इसकी कल जानकारी मिली। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे मैंने अपनी तरफ से निभाया है। इस बार भी जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण रूप से निभाउंगी।'

दरअसल, 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर थे। इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी भी मौजूद थीं। मंच पर पीएम मोदी के स्पीच के बाद दीया कुमारी को भाषण देने का मौका दिया गया लेकिन वसुंधरा राजे को लोगों संबोधित करने के लिए नहीं बुलाया गया। इसी वाकये के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर खुसुर-फुसुर शुरू हो गया कि क्या दीया कुमारी को वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

Vasundhara Raje's alternative? Queen Diya Kumari smiled at the question; what does it mean

The Election Commission has announced the election dates in five states. Of these, elections in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan are considered important. It is also being called the semi-final of the Lok Sabha elections to be held next year. Voting is to be held in Rajasthan on 23 November. After the announcement of the date, Bharatiya Janata Party (BJP) also released the first list of candidates. Names of 41 candidates have been announced in the list. These also include the names of 7 sitting MPs. But the most talked about thing is Rajsamand MP Maharani Diya Kumari. Actually, Diya Kumari comes from the royal family of Rajasthan. For the past several days, he is also being described as an alternative to former Chief Minister Vasundhara Raje. In such a situation, now Diya Kumari herself has given her answer on this.

Kumari given the option of Vasundhara?
Can Diya Kumari be an alternative to Vasundhara Raje in Rajasthan? On this question, Diya Kumari told 'Aaj Tak', 'It is not like this at all. These are all rumours. I am a party worker. Whatever responsibility the party gives me, whether it will contest elections or not... I will remain with the party. So there is nothing like that and we all are with the party. All these things seem good to people but there is no truth in them at all. In such a situation, the matter of option has been declared a rumor and Kumari has given the message that all the leaders in Rajasthan are united and everyone's effort is to form the BJP government.

Said this on getting the ticket
Diya Kumari is MP from Rajsamand. BJP has fielded Diya from Vidyadhar Nagar seat. The party has not included sitting MLA Narpat Singh Rajvi in the first list of candidates. Narpat Singh Rajvi has not yet given any reaction regarding this. Rajvi, a five-time MLA, is the son-in-law of former Vice President Bhairon Singh Shekhawat. On getting the ticket in the assembly elections, the reporter asked Diya Kumari, 'Were you thinking that you are going to get the ticket? Or was something like this in your mind that you are going to meet from Jaipur? Smiling Diya Kumari said, 'It was not at all. I got information about this yesterday. Whatever responsibility has been given by the party, I have fulfilled it from my side. This time also I will fulfill the responsibility given to me completely.

Actually, on September 25, Prime Minister Narendra Modi was on Rajasthan tour. During this, former CM Vasundhara Raje and Rajsamand MP Diya Kumari were also present on the stage. After PM Modi's speech on the stage, Diya Kumari was given a chance to speech but Vasundhara Raje was not called to address the people. After this incident, murmurs started in the political circles whether Diya Kumari was being seen as an alternative to Vasundhara Raje.