केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा

 0
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा

बीकानेर. प्रदेश में नई सरकार को चुनने के लिए 199 सीटों पर मतदान जारी है. इसको लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम और खास दोनों वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमीदेसर 173 नंबर बूथ में अपने मत का प्रयोग किया. वहीं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


प्रदेश में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं. मतदाता जोश के साथ अपने मत का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बीकानेर जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. इसके प्रयोग से जनता उस सरकार को चुन सकती है, जो उनके लिए हो.


सीएम के चेहरे की दौड़ पर ये बोले मेघवाल : इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करता है और संसदीय बोर्ड का फैसला सब मानते हैं. उनसे पूछा गया कि बहुमत के बाद केंद्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है. क्या इसको लेकर भी उनकी कोई संभावना नजर आती है तो उन्होंने फिर से दोहराया कि संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा. इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान धूर-विरोधी समझे जाने वाले देवी सिंह भाटी और विश्वनाथ मेघवाल के साथ समझौते की तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी एक मुखी होकर चुनाव लड़ रही है.

Union Minister Arjunram Meghwal cast his vote, said- everyone should participate in this great festival of democracy

Bikaner. Voting is going on on 199 seats to elect the new government in the state. There is a lot of enthusiasm among the voters regarding this. In this great festival of democracy, both the common and special classes are reaching the polling booth to exercise their franchise. Bikaner MP, Union Law Minister Arjunram Meghwal cast his vote in Kismidesar booth number 173 of Bikaner East assembly constituency. BJP candidate Jethanand Vyas from Bikaner West assembly constituency also exercised his franchise.


Long queues of voters are forming at polling stations in the state since 7 am. Voters are seen exercising their votes with enthusiasm. Meanwhile, there is a lot of enthusiasm among women voters at different polling stations in Bikaner district. Union Law Minister and Bikaner MP Arjun Meghwal also exercised his franchise. After voting, Union Minister Meghwal said that everyone should participate in this great festival of democracy. By using this, people can choose the government which is for them.


Meghwal said this on the race for CM's face: During this, Union Minister Arjun Meghwal said about the face of the Chief Minister in the state that it is decided by the Parliamentary Board and everyone accepts the decision of the Parliamentary Board. He was asked that after the majority, the central leadership has been taking surprising decisions. When asked whether he saw any possibility in this regard, he again reiterated that only the Parliamentary Board will take the decision. Meanwhile, regarding the pictures of the agreement with Devi Singh Bhati and Vishwanath Meghwal, who were considered arch rivals during the assembly elections, he said that the party is fighting the elections with a single face.