पोलिंग एजेंट की मौत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट ने किया मतदान

 0
पोलिंग एजेंट की मौत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट ने किया मतदान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पोलिंग एजेंट की मौत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट ने किया मतदान

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गये। हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुये। मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।
राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान हुआ।  इसके साथ ही सुबह पौने 9 बजते-बजते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डाल दिया।

वहीं इस दौरान पाली से एक बड़ी खबर भी सामने आई दरअसल, यहां हार्ट अटैक से पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है।

उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर में मतदान किया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मतदान किया. बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह ने झोटवाड़ा में मतदान किया. उन्होंने वैशाली नगर स्थित मतदान केंद्र पर सपरिवार वोट किया।  

 ईवीएम मशीनों में खराबी की कई शिकायतें सामने आई

राजस्थान के बूंदी, भरतपुर, डीडवाना, कोटा और जालोर जिलों में विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी की कई शिकायतें सामने आई हैं. इनमें से कुछ स्थानों पर मतदान देरी से शुरू हुआ है तो वहीं कुछ स्थानों पर अभी भी मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बूंदी में खराब हुई ईवीएम
बूंदी जिले में तीनों विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं. बूंदी शहर के नैनवा रोड संस्कृत स्कूल के बूथ 60 पर 29 मिनट तक मतदान रुका रहा. लालपुरा बूथ पर ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण मतदान बाधित रहा. भरतपुर जिले के एक बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है.

डीडवाना में दो बूथ पर खराब हुई ईवीएम
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हो गई हैं. डीडवाना शहर के बूथ संख्या 46 और आजवा गांव के बूथ संख्या 56 पर ईवीएम मशीनें खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोटा में बूथ संख्या 106 पर ईवीएम खराब
कोटा जिले के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई हैं.

भरतपुर में बूथ नंबर 17 की मशीन खराब होने की सूचना
भरतपुर में बूथ नंबर 17 की मशीन खराब होने की सूचना मिली जहां अभी तक ईवीएम मशीन नहीं हुई है, इसके बारे में संबंधित  अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. मशीन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

जालोर में बूथ संख्या 156 पर ईवीएम मशीन ख़राब
जालोर जिले के भीनमाल में एक बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान बाधित हुआ. सुबह से ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं में नाराजगी है. बता दें कि भीनमाल में बूथ संख्या 156 पर ईवीएम मशीन ख़राब,  पुराना जुंजाणी बस स्टैंड के सरकारी विद्यालय के बूथ संख्या 156 पर ईवीएम में ख़राबी के चलते मशीन बार बार बंद हो रही हैं.

डीडवाना में मॉक पोल के दौरान 9 VVPAT मशीन खराब
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में मॉक पोल के दौरान 9 VVPAT मशीन खराब. 8 सीयू यूनिट खराब और सात बीयू यूनिट खराब. 6 VVPAT मशीन को बूथ से तकनीकी खराबी के चलते बदला गया. 3 सीयू यूनिट को इंजिनियर ने बदलकर किया दुरुस्त. मशीन खराब होने से कुछ जगह मतदान देरी से हुआ शुरू.

Polling agent dies, Vasundhara Raje, Sachin Pilot voted

Voting for the assembly elections in Rajasthan started on Saturday morning. Amidst the mild winter, long queues of people stood at the polling stations and participated in the festival of democracy by exercising their franchise. Voting in the state started at 7 am. A lot of enthusiasm was seen among the youth, women and elderly voters who reached the polling stations.
9.77% voting took place in Rajasthan till 9 am. Along with this, at quarter to 9 in the morning, former CM Vasundhara Raje, former Deputy CM Sachin Pilot, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat cast their votes.

During this time, a big news also came out from Pali, in fact, a polling agent here has died due to heart attack.

On the other hand, Deputy Chief Minister Sachin Pilot voted in Jaipur. Former CM Vasundhara Raje voted in Jhalawar, Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat voted in Jodhpur. BJP candidate Rajyavardhan Singh voted in Jhotwara. He voted with his family at the polling booth in Vaishali Nagar.

  Many complaints of malfunction in EVM machines came to light

Many complaints of malfunction in EVM machines have come to light during the assembly elections in Bundi, Bharatpur, Didwana, Kota and Jalore districts of Rajasthan. Voting has started late at some of these places, while at some places voters are still facing problems by standing in long queues.

EVM broke in Bundi
Complaints of malfunction in EVM machines have been received in all three assemblies in Bundi district. Voting remained halted for 29 minutes at booth 60 of Nainwa Road Sanskrit School in Bundi city. Voting was disrupted due to technical fault in the EVM machine at Lalpura booth. Voting could not start at a booth in Bharatpur district due to the EVM machine malfunctioning.

EVM broke at two booths in Didwana
EVM machines have broken down at two booths in Didwana assembly constituency. Voting could not start at booth number 46 of Didwana city and booth number 56 of Ajwa village due to malfunction of EVM machines. Voters are facing huge problems.

EVM broken at booth number 106 in Kota
Voting could not start at a booth in Pipalda assembly constituency of Kota district due to the EVM machine malfunctioning. Long lines of voters have formed.

Information about machine breaking down at booth number 17 in Bharatpur
In Bharatpur, there was information about the machine malfunctioning at booth number 17, where the EVM machine has not been installed yet, the concerned authorities have been informed about it. Efforts are being made to repair the machine.

EVM machine defective at booth number 156 in Jalore
Voting was disrupted due to a malfunction in the EVM machine at a booth in Bhinmal in Jalore district. There is resentment among voters due to malfunction in EVMs since morning. Let us tell you that the EVM machine at booth number 156 in Bhinmal is faulty, due to the fault in the EVM at booth number 156 of the government school of Old Junjani Bus Stand, the machine is repeatedly shutting down.

9 VVPAT machines malfunction during mock poll in Didwana
9 VVPAT machines malfunctioned during mock poll in Didwana assembly constituency. 8 CU units defective and 7 BU units defective. 6 VVPAT machines were replaced from the booth due to technical fault. The engineer repaired the 3 CU unit by replacing it. Voting started late in some places due to machine breakdown.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT