जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी

 0
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी

भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी है। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मंडी इलाके में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में इन दो आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देख लिया गया था। इसके बाद तुरंत हीभारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इन्हें घेर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने में बाद जंगल में आ चुके थे। जंगलों में खुद को सैन्य बलों से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद फिर जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को तुरंत ही मार गिराया गया। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। आतंकी के पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद और युद्धक सामग्री बरामद हुई है।


4 सितंबर को भी भारतीय सेना ने रियासी के तुली इलाके में दो आतंकियों को घेर कर मार गिराया था। जी 20 सम्मेलन से पहले पाकिस्तान लगातार ही आतंकी घुसपैठ करा रहा है। अपनी आतंकी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसके कारण भले ही पूरी दुनिया में उसकी नाक कट रही है। भले ही उसकी भत्र्सना हो रही है।

Two terrorists killed while infiltrating Jammu and Kashmir, terrorists had brought training from Pakistan

Indian security forces have once again foiled the Pakistani conspiracy. Indian Army has killed two terrorists trying to infiltrate LOC in Mandi area of Poonch district. Defense spokesperson of the Indian Army said that these two terrorists were seen crossing the Line of Control in Mandi area of Poonch. Immediately after this, the Indian Army along with Jammu and Kashmir Police surrounded them and started action.

The terrorists had entered the forest after crossing the Line of Control. Seeing himself surrounded by military forces in the forest, he started firing and after this the encounter with the terrorists started again in the forest. In the encounter, both the terrorists were killed instantly. The body of a terrorist has been recovered. The search for the other continues. A large quantity of ammunition and war material has been recovered from the terrorist.


On September 4 also, the Indian Army surrounded and killed two terrorists in Tuli area of Reasi. Before the G20 conference, Pakistan is continuously infiltrating terrorists. He is not desisting from his terrorist activities. Because of this, even though he is facing trouble all over the world. Even though he is being criticized.