फिर लगेगी बैंकों के बाहर लंबी लाइनें! इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा? पूरा मामला यहां समझें

 0
फिर लगेगी बैंकों के बाहर लंबी लाइनें! इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा? पूरा मामला यहां समझें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

फिर लगेगी बैंकों के बाहर लंबी लाइनें! इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा? पूरा मामला यहां समझें

देश में बीते मंगलवार से एक अलग तरह की बहस चल रही है जहां देश के नाम को लेकर जोरों पर चर्चा हो रही है. दरअसल जी-20 कार्यक्रम के लिए वीआईपी मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति के लिए ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद इंडिया और भारत की बहस शुरू हो गई.

विपक्ष ने बिना समय गंवाएं मौका लपका और सरकार पर हमलावर हो गया. कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन के चलते मोदी सरकार डर गई है जिसके बाद देश का नाम बदलने का विचार किया जा रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि संसद के आने वाले विशेष सत्र में देश का नाम आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार बदलने जा रही है. इसके अलावा लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर देश का नाम भारत हो जाएगा तो इंडिया नाम कहां-कहां से हट जाएगा और करंसी, कंपनी, फिल्म, संस्थान हर कहीं से इंडिया शब्द हट जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर इंडिया नाम हट जाता है तो भारतीय करंसी पर इसका क्या असर पड़ेगा.

क्या सारे नोट फिर से बदले जाएंगे?
मालूम हो कि देश में चलने वाली सभी करंसी में सभी भारतीय नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा होता है ऐसे में अगर देश का नाम बदलता है तो इंडिया लिखे सभी रुपयों को लेकर संशय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्टों में आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी नोट बदलने को लेकर सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है ऐसे में ऐसे कयान लगाए जाना जल्दबाजी है.

इसके अलावा जानकारों का कहना है कि अगर सरकार नाम बदलती भी है तो फिर से नोटबंदी करने का जोखिम नहीं उठाएगी. दरअसल पिछली बार हुई नोटबंदी के बार सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी और उसका लंबे समय तक असर देखा गया था.

लंबा चलेगा पूरा प्रोसेस, समय मिलेगा!
वहीं सरकार इंडिया के स्थान पर भारत नाम करती भी है तो यह एक पूरी प्रक्रिया से होगा और इसके बाद रूपयों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदला भी जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया किसी एक रात या दो दिनों में नहीं होगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए बदलावों को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा और लोगों को पूरा समय दिया जाएगा.

There will be long lines outside the banks again! What will happen to the rupees with India written on them? understand the whole matter here

A different type of debate is going on in the country since last Tuesday, where the name of the country is being discussed in full swing. In fact, in the invitation letter sent to VIP guests for the G-20 event, the word 'Bharat' was used instead of 'India' for the President, after which the debate between India and India started.

Without losing time, the opposition seized the opportunity and attacked the government. The Congress said that the Modi government is scared because of the India alliance, after which the idea of renaming the country is being considered.

At the same time, discussion is going on on social media that in the coming special session of the Parliament, the name of the country is officially going to be changed by the Central Government. Apart from this, people are discussing that if the name of the country becomes Bharat, then the name India will be removed from where and where the word India will be removed from currency, company, film, institution. In such a situation, let us know that if the name India is removed then what will be its effect on the Indian currency.

Will all the notes be changed again?
It should be known that Reserve Bank of India is written on all Indian notes in all the currency running in the country, in such a situation, if the name of the country changes, then there is a doubt about all the rupees written in India. In media reports, economic experts say that nothing has been said by the government regarding the change of notes, so it is too early to make such statements.

Apart from this, experts say that even if the government changes the name, it will not take the risk of demonetisation again. In fact, during the last demonetisation, the government was severely criticized and its effect was seen for a long time.

The whole process will take a long time, you will get time!
At the same time, even if the government names Bharat instead of India, it will happen through a complete process and after that the name of Reserve Bank of India will also be changed on the rupees, but this process will not happen in one night or two days. It is being told that for this the changes will be implemented gradually and people will be given full time.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT