मिस भारत ब्यूटी पेजेंट: इवेंट का आयोजन जेएसएफ वर्ल्ड प्रोडक्शन व पहल जिंदगी एनजीओ द्वारा, बड़े दिग्गजों ने किया समर्थन

 0
मिस भारत ब्यूटी पेजेंट: इवेंट का आयोजन जेएसएफ वर्ल्ड प्रोडक्शन व पहल जिंदगी एनजीओ द्वारा, बड़े दिग्गजों ने किया समर्थन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

मिस भारत ब्यूटी पेजेंट: इवेंट का आयोजन जेएसएफ वर्ल्ड प्रोडक्शन व पहल जिंदगी एनजीओ द्वारा, बड़े दिग्गजों ने किया समर्थन, और तमाम राज्यों की लड़कियों ने किया शानदार प्रदर्शन 

इसमें बताया गया है कि मिस भारत ब्यूटी पेजेंट एक धूमधाम से संपन्न इवेंट था जिसमें भारत के 21 से ज्यादा राज्यों से चुनी गई लड़कियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में बड़े दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल रहे और इवेंट के दौरान गरीब बच्चों का समर्थन किया गया।

सभी प्रतिभागियों को 4 दिनों तक विभिन्न टास्क्स का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन किया। जूरी मेम्बर्स ने खूबसूरत फैसलों के साथ विजेताओं को घोषित किया। राजस्थान से निकिता चौहान ने पहला स्थान हासिल किया है और इसे मिस भारत का खिताब दिया गया।

1st runner up मानसी दहिया हरियाणा  
2nd runner up पुष्पा अरुणाचल प्रदेश 
 3rd runner up भूमी कैरावत छत्तीसगढ़ 
4th Runner up उर्वशी भारतवाज 
5th runner up सुष्मिता सिंह बिहार 
6th runner up विमा परियार पश्चिम बंगाल  

इवेंट के दौरान अनेक दिग्गज व्यक्तियों ने भी शामिल होकर अपनी राय दी, जैसे कि यूनिवर्सल एमआर इंडिया क्रमिक यादव, डीजे एंकर नेहा श्रीवास्तव, इंडियन आर्मी रिटायर्ड कमांडो ट्रेनर ऑफिसर राजेश पुनिया जी और निकिता भिवानिया जी।

इस इवेंट में फैशन फोटोग्राफी पार्टनर बने मिस्टर कुशाल और गौरव शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों की खूबसूरती को नक्कारात्मक तस्वीरों के माध्यम से कायम किया।

इस आयोजन में सभी को आपसी सहयोग का संदेश दिया गया और इसमें गरीब बच्चों को सहारा मिला। इवेंट के समर्थन में कई कंपनियों ने भी योगदान दिया, जैसे कि दुर्गा ज्वैलरी, ऐक्वा सूई वाटर ब्यूटी केयर प्रोडक्ट, राजत गुप्ता और पीयूष गुप्ता की कंपनी गुप्ता क्रिएशन।

साथ ही, इवेंट के प्रमुख आयोजक जेएसएफ वर्ल्ड प्रोडक्शन के फाउंडर जय सूर्यवांसी और विजय कश्यप जी ने इसके सफलता के लिए धन्यवाद किया। इवेंट के व्यावसायिक प्रबंधन के लिए असद हुसैंज, मंजीत कश्यप और झलक जेके मार्केटिंग का सहारा था।

Miss India Beauty Pageant: The event was organized by JSF World Production and Jeevan NGO, big names supported, and girls from all the states performed brilliantly.

It is mentioned that Miss India Beauty Pageant was a pomp and show event in which girls selected from more than 21 states of India participated and showcased their talent. Big businessmen also participated in this event and poor children were supported during the event.

All the participants faced various tasks for 4 days in which they showcased their talent and art. The jury members declared the winners with beautiful decisions. Nikita Chauhan from Rajasthan has secured the first position and was given the title of Miss India.

1st runner up Mansi Dahiya Haryana
2nd runner up Pushpa Arunachal Pradesh
3rd runner up Bhumi Kairavat Chhattisgarh
4th Runner up Urvashi Bharatwaj
5th runner up Sushmita Singh Bihar
6th runner up Vima Pariyar West Bengal

During the event, many eminent personalities also participated and gave their opinion, such as Universal MR India Kramik Yadav, DJ Anchor Neha Srivastava, Indian Army Retired Commando Trainer Officer Rajesh Punia ji and Nikita Bhiwaniya ji.

Mr. Kushal and Gaurav Sharma, who became fashion photography partners in this event, captured the beauty of all the participants through negative photographs.

In this event, a message of mutual cooperation was given to everyone and poor children got support in it. Several companies also contributed in support of the event, such as Durga Jewellery, Aqua Sui Water Beauty Care Products, Rajat Gupta and Piyush Gupta's company Gupta Creations.

Also, the main organizers of the event, JSF World Production founder Jai Suryavansi and Vijay Kashyap thanked for its success. The commercial management of the event was handled by Asad Hussainj, Manjeet Kashyap and Jhalak JK Marketing.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT