'India' को 'भारत' बनाने में खर्च हो सकते हैं इतने हजार करोड़, इलाहाबाद का नाम बदलने में लगे थे इतने  करोड़ रुपए

 0
'India' को 'भारत' बनाने में खर्च हो सकते हैं इतने हजार करोड़, इलाहाबाद का नाम बदलने में लगे थे इतने  करोड़ रुपए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

'India' को 'भारत' बनाने में खर्च हो सकते हैं इतने हजार करोड़,इलाहाबाद का नाम बदलने में लगे थे इतने  करोड़ रुपए 

नई दिल्ली। जी-20 समिट से पहले देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस पूरे बहस की शुरुआत उस वक्त हुई जब राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा था। 9 सितंबर से भारत में होने जा रहे जी-20 समिट के लिए ये निमंत्रण पत्र विदेशी मेहमानों और भारत के कुछ नेताओं और अन्य लोगों को भेजा गया। कल दिन में ये बहस शुरू हुई और शाम आते-आते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये साफ कर दिया की सरकार संसद का स्पेशल सेशन इंडिया नाम बदलने के लिए नहीं बुला रही है। अनुराग ने इस बात को अफवाह बताया। देश में जारी इस बहस के बीच एक सवाल उठ रहा है कि अगर देश का नाम बदला गया तो इसमें खर्च कितना आएगा।

नाम बदलने की बात क्यों
बता दें कि भारत पहला देश नहीं जहां नाम बदले जाने की बात हो रही है। इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है। समय-समय पर इस तरह के बदलाव कई देशों में पहले भी हुए हैं। हर बार इसके पीछे कोई न कोई कारण बताया जाता है। लेकिन हर बदलाव अपने साथ कुछ न कुछ अतिरिक्त खर्च लेकर चलता है। उदाहरण के तौर पर- अगर हम किसी नए जगह पर शिफ्ट होते हैं या घर कि मरम्मत करवाते हैं, तो एक्स्ट्रा खर्च करना ही पड़ता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जब इलाहाबाद का नाम बदला गया था राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया था। ऐसा ही देश का नाम बदलने पर भी होगा। नाम बदला जाएगा तो सभी संस्थान, वेबसाइट, कागजात और कई अन्य बड़े-बडे़ बदलाव भी करने होंगे और इन सब में मोटा खर्च आएगा।

टोटल खर्च कितना आ सकता है
आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर देश का नाम बदला जाता है तो इसमें लगभग 14304 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। अब सवाल उठता है कि इस आंकड़े का पता चला कैसे, तो बता दें की इस आंकड़े की गणना दक्षिण अफ्रीका के वकील डेरेन ऑलिवियर के सुझाए फॉर्मूला से की गई है। दरअसल, साल 2018 में स्वैजीलैंड का नाम बदलकर इस्वातीनि कर दिया गया था। तब उन्होंने अनुमान लगाया था कि स्वेजीलैंड का नाम इस्वातीनि करने में देश कि सरकार को 60 मिलियन डॉलर का खर्च करने पड़े थे।

So many thousand crores can be spent in changing the name of 'India' to 'Bharat', so many crores of rupees were spent in changing the name of Allahabad

New Delhi. Before the G-20 summit, a ruckus has started in the country regarding the name India and Bharat. This entire debate started when 'President of India' was written instead of 'President of India' in the invitation card from Rashtrapati Bhavan. These invitation letters were sent to foreign guests and some Indian leaders and others for the G-20 summit going to be held in India from September 9. This debate started during the day yesterday and by evening, Union Minister Anurag Thakur made it clear that the government is not calling a special session of Parliament to change the name of India. Anurag calls this a rumour. Amidst the ongoing debate in the country, a question is arising that if the name of the country is changed, how much will it cost?

why the name change
Let us tell you that India is not the first country where there is talk of changing the name. This has happened many times in history. Such changes from time to time have happened in many countries before. Every time some reason or the other is given behind it. But every change brings with it some additional expenses. For example, if we shift to a new place or get the house repaired, then we have to spend extra. According to a report, when the name of Allahabad was changed in Uttar Pradesh, the state government had to spend more than Rs 300 crore. The same will happen if the name of the country is changed. If the name is changed, then all the institutions, website, documents and many other big changes will have to be made and all this will cost a lot.

how much can be the total cost
According to the report of Outlook India, if the name of the country is changed then it may cost around Rs 14304 crore. Now the question arises that how this figure was found out, then let us tell you that this figure has been calculated from the formula suggested by South African lawyer Darren Ollivier. Actually, in the year 2018, the name of Swaziland was changed to Eswatini. He then estimated that the country's government had to spend 60 million dollars to change the name of Swaziland to Eswatini.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT