प्रेमी के लिए बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती, बॉयफ्रेंड की पत्नी से बोली- ‘दोनों साथ रह लेंगे, मैं नहीं करूंगी ये….

 0
प्रेमी के लिए बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती, बॉयफ्रेंड की पत्नी से बोली- ‘दोनों साथ रह लेंगे, मैं नहीं करूंगी ये….

प्रेमी के लिए बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती,बॉयफ्रेंड की पत्नी से बोली- ‘दोनों साथ रह लेंगे,मैं नहीं करूंगी ये….

 जयपुर। कहते है कि प्यार को ना कोई सरहद रोक सकती है और ना ही भाषा कैद कर सकती है। इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाया है बांग्लादेश की युवती उम्मे हबीबा ने। अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने के लिए ढाका की एक युवती राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंच गई। वह अब बॉयफ्रेंड के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

वहीं, लड़के के घरवाले चाहते है कि उस लड़की को वापस बांग्लादेश भेजा जाएं। चौंकानें वाली बात ये है कि पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर, राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की तरह ही बांग्लादेश की उम्मे हबीबा को अनूपगढ़ के रोशन सिंह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्यार हुआ था।

पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश की रहने वाली उम्मे हबीबा उर्फ हनी टूरिस्ट वीजा लेकर 2200 किमी का सफर कर 3 सिंतबर को रावला मंडी के गांव 13 डीओएल निवासी रोशन सिंह से मिलने के लिए पहुंची। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बांग्लादेशी युवती और उसके प्रेमी को थाने ले आई। पुलिस को युवती के पास से टूरिस्ट वीजा और 2 हजार बांग्लादेशी मुद्रा मिली है। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ऑनलाइन दोस्ती, फिर हुआ प्यार
थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि उम्मे हबीबा और रोशन सिंह की दोस्ती 6 महीने पहले याला वॉइस चैट के जरिये हुए। फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों वीडियो कॉल पर घंटों बातें करने लगे। इसी बीच उम्मे हबीबा ने अपने प्यार के लिए सरहद पार करने का फैसला लिया। टूरिस्ट वीजा लेकर उम्मे हबीबा 3 सिंतबर की सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां रोशन सिंह उसका पहले से ही इंतजार कर रहा था। इसके बाद दोनों गांव आ गए। जहां पर 2 दिन से दोनों साथ-साथ थे।

पूछताछ में युवती ने बताया-कैसे पहुंची बीकानेर
युवती ने जब प्रेमी के साथ रहने की जिद की तो परिजनों ने रावला थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस मंगलवार को दोनों को थाने ले आई। जहां, पर दोनों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चला कि युवती टूरिस्ट वीजा पर प्लेन से ढाका से कोलकाता पहुंची। इसके बाद ट्रेन से दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची।

हबीबा का कहना है कि उसके पास 6 महीने का वैलिड वीजा है। वह वीजा पूरा होने के बाद ही भारत से जाएगी। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि भारत आने से पहले हबीबा ने रोशन सिंह की पत्नी को फोन किया था और उसके पति के साथ रहने की बात कही थी। लेकिन, उसने हमारे घर आने और यहां रहने से साफ-साफ मना कर दिया था।

शादीशुदा है रोशन सिंह, एक 7 महीने का बेटा भी
रोशन की मां कृष्णा बाई ने बताया ने बताया कि उसके पांच बेटे और एक बेटी है। सभी भाई-बहनों में वह छठे नंबर का है। उसकी दो साल पहले ही रोजड़ी निवासी सोमा बाई के साथ शादी हुई थी। उसके सात महीने का बेटा भी है। रोशन सिंह चौथी कक्षा तक पढ़ा लिखा है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हैं।

रोशन सिंह के परिजनों का कहना है कि अगर बांग्लादेशी युवती वापस नहीं गई तो उनका घर में परेशानी खड़ी हो जाएगी। उस लड़की के आने से पहले ही गांव में बदनामी हो चुकी है। ऐसे में उस लड़की को वापस बांग्लादेश भेजा जाना चाहिए। लेकिन, बांग्लादेशी युवती का साफ कहना है कि 6 महीने तक वो यहां से जाने वाली नहीं है।

The girl, who came from Bangladesh to Rajasthan for her lover, said to her boyfriend's wife- 'Both will live together, I will not do this….

  Jaipur. It is said that no border can stop love, nor can language imprison it. Umme Habiba, a young girl from Bangladesh, has proved this saying to be true once again. A girl from Dhaka reached Anupgarh in Rajasthan to meet her married lover. She is now adamant on being with her boyfriend.

On the other hand, the boy's family members want that girl to be sent back to Bangladesh. The surprising thing is that like Seema Haider, who came to India from Pakistan, Anju, who came to Pakistan from Rajasthan, Umme Habiba of Bangladesh fell in love with Roshan Singh of Anupgarh through social media platform.

According to the police, Umme Habiba alias Honey, a resident of Bangladesh, traveled 2200 km on a tourist visa and reached there on September 3 to meet Roshan Singh, resident of 13 Dol village of Rawla Mandi. On information from family members, police reached the spot and brought the Bangladeshi girl and her lover to the police station. Police have recovered tourist visa and 2 thousand Bangladeshi currency from the girl. At present, the police is engaged in questioning both.

online friendship, love again
Police officer Ramesh Kumar said that Umme Habiba and Roshan Singh became friends six months ago through voice chat. Then gradually friendship turned into love and both started talking for hours on video calls. Meanwhile, Umm Habiba decided to cross the border for her love. Umm Habiba had reached Bikaner railway station on the morning of 3rd September with a tourist visa. Where Roshan Singh was already waiting for him. After this both the villages came. Where both were together for 2 days.

During interrogation the girl told how she reached Bikaner
When the girl insisted on living with her lover, the family informed the Rawla police station about this. The police brought both of them to the police station on Tuesday. Where, but both are being questioned. During interrogation, it was revealed that the girl reached Kolkata from Dhaka by plane on a tourist visa. After this reached Bikaner via Delhi by train.

Habiba says that she has a valid visa for 6 months. She will leave India only after the completion of her visa. During interrogation, it has been revealed that before coming to India, Habiba had called Roshan Singh's wife and told her to live with her husband. But, he had clearly refused to come to our house and stay here.

Roshan Singh is married, also has a 7-month-old son.
Roshan's mother Krishna Bai told that she has five sons and one daughter. He is the sixth among all the siblings. He was married to Rozdi resident Soma Bai only two years ago. He also has a seven-month-old son. Roshan Singh is educated till fourth class and supports his family by working as a labourer.

Roshan Singh's family members say that if the Bangladeshi girl does not go back, there will be trouble in their house. Even before the arrival of that girl, there has been defamation in the village. In such a situation, that girl should be sent back to Bangladesh. But, the Bangladeshi girl clearly says that she is not going to leave here for 6 months.