बीकानेर में बच्चों की हार्ट अटैक से दो मौतें, पहला बच्चा 12 साल का और दूसरा 15 साल का, डॉक्टरों के लिए रहस्य

 0
बीकानेर में बच्चों की हार्ट अटैक से दो मौतें, पहला बच्चा 12 साल का और दूसरा 15 साल का, डॉक्टरों के लिए रहस्य

बीकानेर में बच्चों की हार्ट अटैक से दो मौतें, पहला बच्चा 12 साल का और दूसरा 15 साल का, डॉक्टरों के लिए रहस्य

बीकानेर। खबर हैरान करने वाली है लेकिन बदलते परिवेश में बच्चों के दिल कमजोर हो रहे हैं। इसके पीछे खानपान में लापरवाही या अन्य कोई परेशानी हो सकती हैं जो कि जांच का विषय है। राजस्थान में दो दिन में दो बच्चों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पहले जिस बच्चे की मौत हुई थी वह 12 साल का था और 15 साल के बालक की हृदय गति रुकने से जान चली गई है। यह घटना भी बीकानेर जिले की है। दोनों ही बच्चों को हार्ट से संबंधित पहले कभी कोई बीमारी नहीं थी। डॉक्टर्स भी बच्चों में अचानक हॉर्ट अटैक की समस्या से परेशान हैं। 

घर पर अचानक पसीना आने लगा और थम गई सांसें
जिले के पूगल इलाके में वार्ड नंबर नौ में रहने वाला 15 साल का लड़का सलीम दोपहर में अपने घर पर ही आराम से था। वह घर पर ही कुछ काम कर रहा था कि अचानक उसे पसीना आने लगा और सिर चकराने लगा। वह कमरे में लेट गया। उसने परिवार को इसकी जानकार दी तो लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक सलीम बेहोश हो गया। अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद हार्ट अटैक से बालक की मौत होना बताया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

12 साल के बच्चे को भी आया था कार्डियक अटैक
इससे पहले भी जेएनवीसी थाना क्षेत्र में वल्लभ नगर इलाके में रहने वाले 12 साल के निशांत खत्री को अटैक आया था। वह अपनी कक्षा के छात्रों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसे कार्डियक अरेस्ट का दौरा पड़ा था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ था।



Two children died due to heart attack in Bikaner, the first child was 12 years old and the second was 15 years old, a mystery to the doctors.


Bikaner. The news is shocking but in the changing environment the hearts of children are becoming weak. There could be negligence in eating habits or some other problem behind this, which is a subject of investigation. In Rajasthan, two children have died of heart attack in two days. The first child who died was 12 years old and a 15 year old boy has died due to heart failure. This incident also happened in Bikaner district. Both the children never had any heart related disease before. Doctors are also worried about the problem of sudden heart attacks in children.

Suddenly started sweating at home and breathing stopped
Salim, a 15 year old boy living in ward number nine in Pugal area of the district, was comfortably at home in the afternoon. He was doing some work at home when suddenly he started sweating and feeling dizzy. He lay down in the room. When he informed the family about this, they immediately took him to the hospital but by then Salim had become unconscious. On reaching the hospital, doctors declared him dead. After examination, doctors declared the child to have died of a heart attack. His post mortem report is awaited.

12 year old child also had cardiac attack
Even before this, 12 year old Nishant Khatri, living in Vallabh Nagar area of JNVC police station area, had suffered an attack. He was playing with the students of his class. During this he fell down and became unconscious. He was admitted to PBM Hospital where he died. He had suffered a cardiac arrest. He was undergoing treatment but was completely healthy.