बीकानेर: माहेश्वरी महिला समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव गणगौर पर्व-2024

 0
बीकानेर: माहेश्वरी महिला समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव गणगौर पर्व-2024
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: माहेश्वरी महिला समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव गणगौर पर्व-2024

बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना वार्षिक उत्सव गणगौर पर्व-2024 का आयोजन स्थानीय डागा चैक स्थित नृसिंह भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।

प्रेस-नोट जारी करते हुए माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने बताया कि सर्वप्रथम समिति की ओर से माँ गवरजा की सवारी निकाली गई। गणगौर सवारी में जहां एक ओर ढोल-नगाड़े बज रहे थे वहीं सभी कार्यकारिणी महिलाऐं सदस्याऐं व अन्य सदस्याऐं भी डांडियां नृत्य करते हुए एक जैसी साड़ियों के साथ नृत्य कर रही थी।


महिला समिति कोषाध्यक्ष सीमा चाण्डक के अनुसार मां गवरजा के नृसिंह भवन प्रांगण में पहुंचने पर महिला समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्याओं ने समिति संरक्षिका किरण झंवर व सरला लोहिया के नेतृत्व में माँ गवरजा की पूजा-अर्चना कर खोल भरने की रस्म निभाई। महिला समिति सचिव चन्द्रकला कोठारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्षिक कार्यक्रम गणगौर उत्सव की मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला डागा थी। गणगौर पूजा के पश्चात् समिति की ओर से मुख्य अतिथि श्रीमती डागा का शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में जहां एक ओर सम्मान के लिए समिति का आभार व्यक्त किया वहीं अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के कुछ संस्मरण अथवा बातें याद की।

महिला समिति खेल मंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने सदैव की भांति अपने चिर-परिचित अंदाज में मुख्य अतिथि, समाज बन्धुओं, निर्णयक मण्डल सदस्यों, विभिन्न माहेश्वरी संस्थाओं के पदेन सदस्यों, आगन्तुकों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में समिति द्वारा किये गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। खेल मंत्री ने बताया कि सदैव की भांति कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूस्कृत भी किया गया।


महिला समिति की सांस्कृतिक प्रभारी अंजू लोहिया तथा माया चाण्डक के साथ सदैव की तरह सक्रिय रहने वाली समिति सदस्या अनुभा बागड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम प्रमुख कोरियोग्राफर सुश्री दीपिका ओझा के निर्देशन में राममय मंदिर की थीम पर आधारित था। प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण नृसिंह भवन राममय मंदिर से ओत-प्रोत हो गया और सभी के मुंह से जय श्रीराम-जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा था। माहेश्वरी समाज के सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।


खेलमंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री चांदनी दम्माणी व मिस रूचिका बागड़ी ने करते हुए कार्यक्रम को ओर अधिक रोचक बनाया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की ओर से संस्कार चैनल की प्रमुख गायिका विजय लक्ष्मी डागा ने स्वरचित राममय भजन की प्रस्तुति दी।


महिला समिति संरक्षिका किरण झंवर व सरला लोहिया ने अपनी ओर से जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् संक्षिप्त सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगकत्र्ताओं जैसे प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल सदस्यों, बेस्ट कोरियोग्राफर हेतु सुश्री दीपिका ओझा, बेस्ट एकरिंग हेतु सुश्री चांदनी दम्माणी एवं मिस रूचिका बागड़ी, श्रीया बाई राठी तथा माहेश्वरी महिला समिति के सक्रिय सहयोगी रहे माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी, सामाजिक संवाददाता श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के उपमंत्री पवन कुमार राठी का माहेश्वरी महिला समिति कार्यकारिणी सदस्याओं द्वारा सम्मान किया गया। समिति की ओर से सम्मान स्वरूप मेडल पहनाकर उन्हें गिफ्ट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
समिति सचिव चन्द्रकला कोठारी ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी आगन्तुकों, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संचालनकत्र्ता व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


महिला समिति से जुड़े समाज के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि महिला समिति द्वारा रंगारंग गणगौर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक ओर समिति कार्यकारिणी सभी सदस्याऐं उपस्थित थी वहीं माहेश्वरी समाज की ओर गणमान्य पुरुषों में मगनलाल चाण्डक, बाबूलाल मोहता, श्रीराम सिंगी, याज्ञवल्क्य दम्माणी, मनोहर लाल झंवर, नारायण दम्माणी, शशी मोहता, राकेश जाजू, किशन लाल सोमानी, पवन कुमार राठी, मूलचन्द राठी, सत्यनारायण राठी, रघुवीर झंवर, प्रमोद कुमार दम्माणी, विनोद दम्माणी, विमल दम्माणी, लालजी कोठारी, नारायण बिहाणी, अरूण झंवर, मदन गोपाल झंवर आदि उपस्थित थे। वहीं महिलाओं में निशा झंवर (प्रदेशाध्यक्ष), कंचन राठी (जिलाध्यक्ष), कामिनी कल्याणी, लक्ष्मी दम्माणी, शशी कोठारी, सुधा सोनी, सरिता चाण्डक, इंदू झंवर, वीणा झंवर, रश्मि झंवर आदि उपस्थित थे

Bikaner: Maheshwari Mahila Samiti celebrated annual festival Gangaur Parv-2024

Like every year, Bikaner Maheshwari Mahila Samiti celebrated its annual festival Gangaur Parv-2024 with the presentation of colorful cultural programs at Narsingh Bhawan located at local Daga Chowk.

Releasing the press note, Maheshwari Mahila Samiti President Manju Dammani said that first of all, Maa Gavarja's procession was taken out by the committee. While on one side drums and drums were being played in Gangaur procession, on the other hand all the executive women members and other members were also dancing with similar sarees while dancing Dandiyan.


According to Mahila Samiti Treasurer Seema Chandak, when Maa Gavarja reached Narsingh Bhawan courtyard, all the executive members of Mahila Samiti, under the leadership of committee patrons Kiran Jhanwar and Sarla Lohia, performed the ritual of filling the shell by worshiping Maa Gavarja. According to the information given by Mahila Samiti Secretary Chandrakala Kothari, the chief guest of the annual program Gangaur Utsav was Mrs. Sushila Daga, former president of Maheshwari Mahila Samiti. After Gangaur Puja, the committee honored the chief guest Mrs. Daga by covering her with a shawl and presenting memento. On this occasion, in his address, the Chief Guest expressed his gratitude to the committee for the honour, while on the other hand he recalled some memories or things from his presidential tenure.

Mahila Samiti Sports Minister Rekha Lohia said that as usual, Committee President Manju Dammani, in her familiar style, started her tenure by welcoming the chief guest, community members, decision-making board members, ex-officio members of various Maheshwari organizations and visitors with her address. Provided brief information about the work done by the committee. The Sports Minister said that like always, various types of competitions were organized before the program and the first three place participants were also rewarded under the program.


While giving joint information regarding the cultural programs, committee member Anubha Bagri, who is always active along with Anju Lohia and Maya Chandak, cultural in-charge of Mahila Committee, said that today's program will be on the theme of Rammay Temple under the direction of chief choreographer Ms. Deepika Ojha. Was based. During the program presented, the entire Narasimha Bhavan was filled with Rammay Mandir and everyone was chanting Jai Shri Ram-Jai Shri Ram. Young men and women of all age groups of Maheshwari community participated in the cultural program and displayed their talent commendably.


Sports Minister Rekha Lohia said that today's cultural program was successfully conducted by Ms. Chandni Dammani and Miss Ruchika Bagri and made the program more interesting. On this occasion, Vijay Lakshmi Daga, the lead singer of Sanskar Channel, on behalf of Maheshwari Samaj, presented a self-composed Rammay Bhajan.


Giving information on their behalf, Mahila Samiti Patrons Kiran Jhanwar and Sarla Lohia said that after this entire cultural programme, a short felicitation program was also organized in which the direct and indirect contributors to the entire program like the jury members of the competition, Ms. Deepika Ojha, Ms. Chandni Dammani and Miss Ruchika Bagdi for best award, Shriya Bai Rathi and Maheshwari Mahila Samiti's media in-charge, social correspondent Shri Krishna Maheshwari Mandal Deputy Minister Pawan Kumar Rathi, who were active supporters of Maheshwari Mahila Samiti, were honored by the executive members of Maheshwari Mahila Samiti. Went. On behalf of the committee, he was presented with a medal as a mark of respect and was presented with a gift and memento.
Committee Secretary Chandrakala Kothari, in her address, expressed gratitude and thanks to all the visitors, chief guest, program organizer and executive members for their full cooperation in all the arrangements.


Pawan Kumar Rathi, media in-charge of the society associated with the Mahila Samiti, said that while on one hand, all the members of the committee executive were present in the colorful cultural program of Gangaur organized by the Mahila Samiti, on the other hand, the dignitaries of the Maheshwari Samaj included Maganlal Chandak, Babulal Mohta, Shriram Singi, Yagyavalkya. Dammani, Manohar Lal Jhanwar, Narayan Dammani, Shashi Mohta, Rakesh Jaju, Kishan Lal Somani, Pawan Kumar Rathi, Moolchand Rathi, Satyanarayan Rathi, Raghuveer Jhanwar, Pramod Kumar Dammani, Vinod Dammani, Vimal Dammani, Lalji Kothari, Narayan Bihani, Arun Jhanwar. , Madan Gopal Jhanwar etc. were present. Among women, Nisha Jhanwar (State President), Kanchan Rathi (District President), Kamini Kalyani, Lakshmi Dammani, Shashi Kothari, Sudha Soni, Sarita Chandak, Indu Jhanwar, Veena Jhanwar, Rashmi Jhanwar etc. were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT