आज होगा बीकानेर के हृदय स्थल मुख्य कोटगेट पर बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण..

 0
आज होगा बीकानेर के हृदय स्थल मुख्य कोटगेट पर बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण..

आज होगा बीकानेर के हृदय स्थल मुख्य कोटगेट पर बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण.. शहर वासियों में आज के जागरण को लेकर उत्साह।  कोलगेट व्यापार मंडल सेवा समिति के नेतृत्व में बाबा रामदेव जी का तृतीय विशाल जागरण आज बीकानेर के हृदय स्थल मुख्य कोटगेट पर रात्रि 9:00 बजे से आयोजित होगा कोटगेट व्यापार मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया आज आयोजित होने वाले जागरण की तेयारिया को अंतिम रूप दे दिया गया है

इस जागरण को लेके संपूर्ण बीकानेर के भक्तों में उत्साह उमंग देखने को मिल रही है कू की कोटगेट पर हर भादावे सभी भक्तो को जागरण सूचना पट्ट के माध्यम से हर रात्रि जागरण की सूचना पाने के लिए भक्तों की भीड़ रहती है आज उसे मुख्य कोटगेट पर  विशाल जागरण आयोजित हो रहा है

 इसमें श्याम मोदी एंड पार्टी के कलाकार श्री गंगानगर से टी सीरीज कलाकार सुनीता बागड़ी, मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, बीकानेर से मास्टर भंवर अली, मास्टर नानू, बाल कलाकार मारवाड़ी, म्यूजिक कंपोजर रैंबो,म्यूजिक टीम शिव रसिसर सहित अनेक कलाकार आयोजित होने वाले जागरण में धूम मचाएंगे।आयोजित होने वाले जागरण में जन प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा

Today there will be a huge Jagran of Baba Ramdev ji at the main Kotgate, the heart of Bikaner.. There is enthusiasm among the city residents about today's Jagran. Under the leadership of Colgate Vyapar Mandal Seva Samiti, the third huge Jagran of Baba Ramdev Ji will be organized today at the main Kotgate, the heart of Bikaner, from 9:00 pm. President of Kotgate Vyapar Mandal Seva Samiti, Rajeev Madan told about the preparations for the Jagran to be organized today. has been finalized

There is a lot of enthusiasm among the devotees of entire Bikaner about this Jagran. There is a huge crowd of devotees every night to get the information of Jagran through Jagran notice board through every Bhadave at Koo Ki Kotgate. Today, it is displayed on a huge platform at the main Kotgate. A vigil is being organized

In this, many artists including Shyam Modi and Party artist Sunita Bagri, T series artist from Sri Ganganagar, Lalit Lahariya from Merta City, Master Bhanwar Ali from Bikaner, Master Nanu, child artist Marwari, music composer Rambo, music team Shiv Rasisar etc. will be organised. Will make a splash. Public representatives will also be honored in the Jagran to be organised.