दूध बेचने वाली लड़की बल्लेबाजों के छुड़ा रही पसीने, सूर्यकुमार यादव की तरह मारती है चौके-छक्के

 0
दूध बेचने वाली लड़की बल्लेबाजों के छुड़ा रही पसीने, सूर्यकुमार यादव की तरह मारती है चौके-छक्के

दूध बेचने वाली लड़की बल्लेबाजों के छुड़ा रही पसीने, सूर्यकुमार यादव की तरह मारती है चौके-छक्के

बीकानेर. क्रिकेट के मैदान में तो अक्सर आपने खिलाड़ियों को चौके-छक्के लगाते देखे होंगे, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में धोरों के बीच बालू रेत पर बिना मैदान के एक लड़की इस तरह से चौके-छक्के मारती है जैसा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव मारते हैं. बल्लेबाजी के अलावा इस लड़की की बॉलिंग एक्शन तेज गेंजबाद जसप्रीत बुमराह की तरह है.

बीकानेर से 50 किलोमीटर दूर कोलायत तहसील की रहने वाली निशा कंवर रावलोत मात्र 16 साल की है. वो सुबह लोगों के घरों में दूध बेचती है, फिर मैदान में जाकर क्रिकेट खेलती है. निशा के कोच रामावतार सैनी उसे क्रिकेट की बारीकियां सीखा रहे हैं. निशा वर्तमान में कोलायत के सरकारी कॉलेज से सेकेंड ईयर की छात्रा है. निशा की हाइट पांच फीट 6 इंच है.

निशा ने बताया कि उनके पिता खेती-बाड़ी और दूध बेचते हैं. ऐसे में वो उनकी दूध बेचने में मदद करती है. निशा सुबह मोटरसाइकिल से घर-घर जा कर दूध पहुंचाती है. वो बताती है कि उसका एक भाई और एक बहन है. वो आस-पास की ढाणियों से भी दूध लेकर कोलायत में बेचती है.

Milk selling girl is making the batsmen sweat, hits fours and sixes like Suryakumar Yadav

Bikaner. You must have often seen players hitting fours and sixes in the cricket field, but in Bikaner, Rajasthan, on the sand without a field, a girl hits fours and sixes in the same way as Team India's ace batsman Surya Kumar Yadav hits. Are. Apart from batting, the bowling action of this girl is like that of Tej Ganjbad Jasprit Bumrah.

Nisha Kanwar Ravlot, resident of Kolayat tehsil, 50 km from Bikaner, is only 16 years old. She sells milk in people's homes in the morning, then goes to the field and plays cricket. Nisha's coach Ramavtar Saini is teaching her the nuances of cricket. Nisha is currently a second year student from Government College, Kolayat. Nisha's height is five feet 6 inches.

Nisha told that her father does farming and sells milk. In such a situation, she helps them in selling milk. Nisha delivers milk from door to door on a motorcycle in the morning. She tells that she has a brother and a sister. She also collects milk from nearby farms and sells it in Kolayat.